नई दिल्ली. रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में चोटिल हो गए थे. इसके बाद वे बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेल सके थे. कप्तान के दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेलने की खबर आ रही है. उनका अंगूठा अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुआ है. इस कारण टीम मैनेजमेंट उन्हें लेकर कोई रिस्ट नहीं लेना चाहती है. वे अभी भारत में ही हैं और बांग्लादेश के लिए रवाना नहीं हुए हैं. भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 2 टेस्ट होने हैं. भारतीय टीम अभी 1-0 से आगे है. टीम अब क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारतीय टीम के लिए बचे 5 टेस्ट बेहद जरूरी हैं.
क्रिकबज के अनुसार, मेडिकल टीम ने रोहित शर्मा की जांच के बाद किसी तरह का रिस्क नहीं लेने का फैसला किया है. हालांकि उनके अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज में खेलने की संभावना है. सीरीज की शुरुआत 3 जनवरी से हो रही है. मालूम हो कि रोहित की जगह तीसरे वनडे में ईशान किशन को मौका मिला था और उन्होंने दोहरा शतक जड़ा था.