तवांग. भारत और चीन के बीच अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर चीनी सेना बार-बार अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देती रहती है जिसका भारतीय सेना हमेशा मुंहतोड़ जवाब देती रहती है. ताजा मामला तवांग सेक्टर की एलएसी पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच यांग्तसे झड़प है.
इस झड़प के बाद भी चीन को भारतीय सेना से मुंह की खानी पड़ी है. इस झड़प के बाद तवांग मठ के भिक्षुओं ने भी चीन को कड़ी चेतावनी दे डाली है और कहा है कि चीन को यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि यह 1962 का नहीं, बल्कि 2022 का भारत है. यह मोदी सरकार का समय