नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के उनकी जुझारूपन के लिए जाना जाता है. इसी साल साउथ अफ्रीका दौरे के बाद उन्होंने टेस्ट कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी. रोहित शर्मा इस वक्त तीनों ही फॉर्मेट में टीम की कप्तानी करते हैं लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल को यह जिम्मेदारी दी जाती है. बांग्लादेश के दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में केएल राहुल ही कप्तानी कर रहे हैं. इस मैच के चौथे दिन कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद कम ही की जाती है.
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने पकड़ मजबूत कर ली है. तीसरे दिन के खेल में टीम इंडिया ने शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा की शतकीय पारी की बदौलत दूसरी पारी 2 विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित की. बांग्लादेश के सामने कप्तान राहुल ने 513 रन का लक्ष्य रखा. चौथे दिन के खेल में लंच तक भारत को कोई विकेट नहीं मिल पाया था लेकिन वापसी करते हुए भारत ने कामयाबी हासिल की