नई दिल्ली भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बेहतरीन शतक जड़ा. उन्होंने 152 गेंदों में 110 रनों की उम्दा पारी खेली. उन्होंने कुछ दिन पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ भी वनडे मैच में शतक जड़ा था. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने शुभमन गिल को विराट कोहली (Virat Kohli) से जोड़ते हुए बड़ी बात कही है.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद वसीम जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत के दौरान शुभमन गिल के बारे में कहा, यह अच्छा है कि उनका टेस्ट शतक आया. उन्हें पहले मौके नहीं मिले थे. वह एक क्लास प्लेयर हैं. विराट कोहली के बाद वह अगला सबसे बड़ा बल्लेबाज होगा. वह मेरे लिए तीनों फॉर्मेट का खिलाड़ी है.