Grazia Young Fashion Awards 2022 में करण जौहर, रश्मिका मंदाना, वरुण धवन समेत कई सेलेब्स शामिल हुए. लेकिन पूरी लाइमलाइट जाह्नवी कपूर और उनके एक्स-बॉयफ्रेंड ने खींच ली. जाह्नवी जब फोटो के लिए पोज दे रही थीं, तभी सामने से उनके एक्स-बॉयफ्रेंड आ गए.ईशान खट्टर ने जाह्नवी को देख बिल्कुल सिंपल तरीके से हाय-हैलो किया. फिर मुस्कुराते हुए गले मिले. लेकिन जाह्नवी का चेहरा कुछ और ही बयां कर रहा था. वह उनसे मिलने के तुरंत बाद ही सिर झुकाकर निकल लीं.बता दें जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने फिल्म धड़क से साथ डेब्यू किया. फिल्म हिट साबित हुई. लोगों ने दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया.जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के रिलेशनशिप के भी चर्च रहे. लेकिन दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं रहा. अब कहा जा रहा है कि जाह्नवी ओरहान को डेट कर रही हैं. लेकिन उनका कहना है कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं
जाह्नवी कपूर का Ex-Boyfriend से हुआ सामना! हाय-हैलो किया, गले मिलीं



