Ranji Trophy: ईशान किशन ने ठोका एक और शतक, संजू सैमसन की टीम पटरी से उतरी

Ranji Trophy: ईशान किशन ने ठोका एक और शतक, संजू सैमसन की टीम पटरी से उतरी

नई दिल्ली: ईशान किशन (Ishan Kishan) का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के (IND vs BAN) अंतिम मुकाबले में उन्हें खेलने का मौका मिला था. 24 साल के इस युवा बैटर ने दोहरा शतक लगाकर टीम को बड़ी जीत भी दिलाई थी. अब 5 दिन बाद रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में (Ranji Trophy 2022-23) उन्होंने बेहतरीन शतक लगाया. झारखंड से खेल रहे ईशान ने केरल के खिलाफ यह कारनामा किया. संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुआई वाली केरल की टीम ने पहली पारी में 475 रन का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में झारखंड के 4 विकेट जल्द गिर गए थे. इसके बाद ईशान ने शतक लगाकर स्कोर को 300 रन के पार पहुंचाया है और गेंदबाजों को पटरी से उतार दिया.

रांची में खेले जा रहे इस मुकाबले तीसरे दिन झारखंड ने पहली पारी में 3 विकेट पर 87 रन से आगे खेलना शुरू किया. सौरभ तिवारी 13 और विराट सिंह 18 रन पर नाबाद थे. कप्तान विराट गुरुवार को कुछ खास नहीं कर सके और 30 रन बनाकर आउट हुए. 114 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद झारखंड की टीम मुश्किल में थी. फिर ईशान ने आक्रामक हाथ दिखाए और सौरभ के साथ 5वें विकेट के लिए अब तक नाबाद 199 रन की साझेदारी की है. झारखंड ने समाचार लिखे जाने तक 98 ओवर में 4 विकेट पर 313 रन बना लिए हैं. ईशान 190 गेंद पर 124 रन बनाकर खेल रहे हैं. 9 चौका और 7 छक्का जड़ा है. वहीं सौरभ 224 गेंद पर 95 रन बनाकर डटे हुए हैं.


 c8u60a
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *