नई दिल्ली: मुंबई की उदीयमान महिला बैटर सानिका चाल्के (Sanika Chalke) ने अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट (U-19 One day tournament) में डबल सेंचुरी जड़कर इतिहास कायम किया है. सानिका यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथी भारतीय महिला बैटर बन गई हैं. उन्होंने सिक्किम (Mumbai vs Sikkim) के खिलाफ मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. सानिका की धमाकेदार पारी के दम पर मुंबई ने सिक्किम के खिलाफ 455 रन का पहाड़नुमा स्कोर बनाया.
सानिका ने 117 गेंदों पर 170.94 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 200 रन की पारी खेली, जिसमें 24 चौके और 3 छक्के शामिल थे. इससे पहले भारत की ओर से स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) , जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) और राघवी बिष्ट (Raghavi Bisht) यह उपलब्धि अपने नाम कर चुकी हैं. मंधाना और जेमिमा इस समय भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या सानिका भी टीम इंडिया में शामिल हो सकती हैं? ऐसा इसलिए क्योंकि मंधाना और जेमिमा टीम इंडिया में शामिल होने से पहले दोहरा शतक जड़कर सूर्खियों में आई थीं.
स्मृति, जेमिमा और राघवी ने किया ये कमाल
स्मृति ने 115 गेंदों पर नाबाद 224 रन की पारी खेली थी जबकि जेमिमा ने 163 गेंदों पर नाबाद 202 रन बनाए थे वहीं राघवी बिष्ट के नाम 154 गेंदों पर नाबाद 219 रन की पारी खेलने का रिकॉर्ड है.
सिक्किम की टीम 49 रन पर हुई ढेर
मैच की बात करें तो, मुंबई ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 455 रन बनाए. इसमें सानिका के नाबाद 200 और र्स्वी सावे के नाबाद 111 रन शामिल है. 456 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम की टीम 49 रन पर ढेर हो गई. सिक्किम का कोई भी बैटर दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. सिक्किम की ओर से सबसे ज्यादा रन लीजा ने बनाए. लीजा ने 9 रन का योगदान दिया. मुंबई की टीम इसके साथ नॉकआउट के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.