राहुल द्रविड़ से बांग्लादेश के बॉलिंग कोच ने सरेआम मांगी माफी, भारतीय कोच का आया रिएक्शन

राहुल द्रविड़ से बांग्लादेश के बॉलिंग कोच ने सरेआम मांगी माफी, भारतीय कोच का आया रिएक्शन

नई दिल्ली: अपने खेल के दिनों में दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक खिलाड़ी एलन डोनाल्ड को दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता था. स्पीड के अलावा पूर्व प्रोटियाज स्पीडस्टर विपक्षी बैटर्स को अपनी स्लेजिंग से भी डराते थे. डोनाल्ड के स्लेजिंग के किस्से भी क्रिकेट जगत में काफी फेमस रहे हैं, लेकिन अब कई सालों बाद इस पूर्व गेंदबाज ने अपनी उस व्यवहार के लिए भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से माफी मांगी है. डोनाल्ड की इस सार्वजनिक माफी पर राहुल द्रविड़ ने भी अपना रिएक्शन दिया है.

महान बल्लेबाज और भारत के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ 1997 में डरबन में वनडे मैच के दौरान डोनाल्ड की स्पीड और स्लेजिंग दोनों के शिकार हुए थे. दो दशक से अधिक समय बीत जाने के बाद वर्तमान में बांग्लादेश के गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड ने द्रविड़ से उनके खराब व्यवहार के लिए सार्वजनिक माफी जारी की. इसके साथ ही डोनाल्ड ने भारत के मुख्य कोच को डिनर के लिए भी आमंत्रित किया है.

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ने स्वीकार किया कि डरबन में वनडे मैच के दौरान द्रविड़ की स्लेजिंग करते हुए उन्होंने हद पार कर दी थी. डोनाल्ड ने कहा, डरबन में एक बेहद खराब घटना हुई थी, जिसके बारे में मैं बात नहीं करना चाहता. वह (राहुल द्रविड़) और सचिन हमें पूरी तरह से परेशान कर रहे थे. मैंने लिमिट को थोड़ा पार कर लिया, मेरे पास राहुल के लिए सम्मान के अलावा कुछ नहीं है. मैं बाहर जाकर राहुल के साथ बैठना चाहता हूं और उस दिन जो हुआ, उसके लिए फिर से सॉरी बोलना चाहता हूं. मुझे बस कुछ मूर्खतापूर्ण करना था, जिससे वास्तव में उनका विकेट निकले. लेकिन उस दिन मैंने जो कहा, उसके लिए मैं अब भी माफी मांगता हूं. क्या आदमी है, कितना अच्छा आदमी है. तो राहुल, अगर आप सुन रहे हैं. मुझे आपके साथ एक रात बिताना अच्छा लगेगा.

राहुल द्रविड़ को एक अलग इंटरव्यू में डोनाल्ड का संदेश दिखाया गया था. डोनाल्ड के डिनर के निमंत्रण का जवाब देते हुए भारतीय कोच ने मजाकिया अंदाज में कहा, बिल्कुल, मैं इसके लिए तैयार हूं, खासकर अगर वह भुगतान कर रहे हैं.

बता दें कि डोनाल्ड और द्रविड़ वर्तमान में बांग्लादेश और भारत के कोचिंग स्टाफ के हिस्सा हैं. दोनों ही अपनी-अपनी टीमों के साथ चटगांव में हैं, जहां भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है. भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए अपने शेष बचे सभी मैच जीतने होंगे.


 nl474b
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *