नई दिल्ली: मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और कुलदीप यादव की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पहले टेस्ट के दूसरे दिन (IND vs BAN) का खेल खत्म होने पर बांग्लादेश ने पहली पारी में 44 ओवर में 8 विकेट पर 133 रन बना लिए हैं. वह पहली पारी में टीम इंडिया से अभी भी 271 रन से पीछे है और उसके सिर्फ 2 ही विकेट बचे हैं. तेज गेंदबाज सिराज ने 3 और बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप ने 4 विकेट झटके. वहीं उमेश यादव ने एक विकेट लिया है. भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम सेशन में 6 विकेट झटके. इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में 404 रन बनाकर आउट हुई. चटगांव में खेले जा रहे टेस्ट में आर अश्विन ने 58 और कुलदीप ने 40 रन बनाकर स्कोर को 400 रन के करीब पहुंचाया. इससे पहले मेजबान बांग्लादेश ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था. टीम इंडिया पहले टेस्ट में अब तक हावी है और तीसरा दिन अहम रहने वाला है. अब तक इन 5 खिलाड़ियों का योगदान अहम रहा है.
1.मोहम्मद सिराज ने दूसरे दिन भारतीय टीम को पहली ही गेंद पर बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने नजमुल हसन को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. इसके बाद सिराज ने जाकिर हसन (20) और लिटन दास (24) को भी पवेलियन भेजा. उन्होंने अब तक 9 ओवर में सिर्फ 14 रन दिए हैं और 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भी एक विकेट लिया है. उन्होंने यासिर अली (4) को बोल्ड किया. उमेश ने अब तक 8 ओवर में 33 रन दिए हैं.
2.कुलदीप यादव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 रन बनाए. भारतीय टीम के 7 विकेट सिर्फ 293 रन पर गिर गए थे. ऐसे में उसका 350 रन तक पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था. कुलदीप ने 8वें विकेट के लिए आर अश्विन के साथ 92 रन जोड़े. यह उनका टेस्ट करियर का बेस्ट प्रदर्शन है. इसके बाद इस बाएं हाथ के स्पिनर ने 4 विकेट लेकर बांग्लादेश को जोरदार झटके दिए. उन्होंने कप्तान शाकिब अल हसन (3) और नुरुल हसन (16) को पवेलियन भेजा. इसके बाद मुशफिकुर रहीम (28) और ताजुल इस्लाम (0) को भी आउट किया. मेहदी हसन 16 और इबादत हुसैन 13 रन बनाकर डटे हुए हैं. मेहदी ने वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. कुलदीप ने 10 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए हैं.
3.आर अश्विन ने मैच में अब तक बल्ले से अच्छा खेल दिखाया है. इस दिग्गज ऑफ स्पिनर ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 58 रन बनाए. वे टेस्ट क्रिकेट में शतक भी लगा चुके हैं. चटगांव की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल रही है. ऐसे में वे बांग्लादेश के बल्लेबाजों के लिए बड़ी परेशानी बन सकते हैं. वे टेस्ट में 400 से अधिक विकेट ले चुके हैं. बांग्लादेश की दोनों पारियों की बात करें तो अभी उसके 12 विकेट बचे हुए हैं. अश्विन ने अब तक 10 ओवर में 34 रन दिए हैं. उन्हें अब तक विकेट नहीं मिला है.
4.मैच के दूसरे दिन गुरुवार को श्रेयस अय्यर हालांकि शतक पूरा नहीं कर सके. लेकिन खराब शुरुआत के बाद उन्होंने चेेतेश्वर पुजारा के साथ 149 रन की बड़ी साझेदारी करके टीम को संभाला. वे 192 गेंद पर 86 रन बनाकर आउट हुए. 11 चौका जड़ा. उन्होंने 2022 में टीम इंडिया की ओर से तीनों फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाए हैं.
Ranji Trophy: ईशान किशन ने ठोका एक और शतक, संजू सैमसन की टीम पटरी से उतरी, 5 दिन पहले जड़ा था दोहरा
5.चेतेश्वर पुजारा ने भी पहली पारी में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने 203 गेंद पर 90 रन बनाए. हालांकि वे शतक लगाने से चूक गए. वे 4 साल से टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं लगा सके हैं. दूसरी पारी में यदि टीम इंडिया की बल्लेबाजी आती है, तो वे एक बार फिर अहम साबित हो सकते हैं