नई दिल्ली. JioTrue 5G को Apple iPhones के लिए जारी कर दिया गया है. रिलायंस जियो ने ये घोषणा की है कि देश में आज से एलिजिबल iPhone मॉडल्स में लेटेस्ट नेटवर्क सपोर्ट मिलना शुरू हो जाएगा. Apple iPhone 12 और इसे ऊपर के मॉडल्स जियो नेटवर्क में Jio Welcome Offer के लिए एलिजिबल होंगे. इन्हें फ्री में ट्रूली अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा.
अब Apple iPhones में चलाएं Jio का 5G नेटवर्क



