Delhi Acid Attack: दिल्‍ली एसिड पीड़ि‍ता का क्‍या है हाल? डॉक्‍टरों ने जारी किया लेटेस्‍ट अपडेट

Delhi Acid Attack: दिल्‍ली एसिड पीड़ि‍ता का क्‍या है हाल? डॉक्‍टरों ने जारी किया लेटेस्‍ट अपडेट

नई दिल्ली: दिल्ली में तेजाब हमले की शिकार पीड़िता का हेल्थ अपडेट जारी किया गया है. एक चिकित्सक ने जानकारी देते हुए बताया कि तेजाब हमले की शिकार 17 वर्षीय लड़की सफदरजंग अस्पताल के आईसीयू में है और वह होश में है. गौरतलब है कि पश्चिमी दिल्ली स्थित अपने घर से बुधवार को स्कूल के लिए निकलने के कुछ मिनट बाद बाइक पर सवार दो नकाबपोश लोगों ने लड़की पर तेजाब फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

इस घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना के बाद से लोगों में आक्रोश फैल गया है. कई लोगों ने प्रतिबंध के बावजूद बाजारों में एसिड की उपलब्धता पर सवाल उठाए हैं. एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया मरीज होश में है. उसके चेहरे पर 8 फीसदी केमिकल बर्न इंजरी हुई है, इससे उसकी आंखें भी प्रभावित हुई हैं. अभी लड़की का उपचार जारी है. पीड़िता का इलाज नेत्र रोग विशेषज्ञ और सहायक डॉक्टर कर रहे हैं.

ई-कॉमर्स पोर्टल से मंगाया था तेजाब

पूरे मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि तीन मुख्य आरोपी सचिन अरोड़ा और उसके दो दोस्तों हर्षित अग्रवाल (19) और वीरेंद्र सिंह (22) को गिरफ्तार किया गया है. विशेष पुलिस आयुक्त, कानून और व्यवस्था, सागर प्रीत हुड्डा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमले में इस्तेमाल एसिड एक ई-कॉमर्स पोर्टल के माध्यम से खरीदा गया था और सचिन अरोड़ा द्वारा ई-वॉलेट के माध्यम से भुगतान किया गया था.

पुलिस ने एक बयान में कहा कि तकनीकी साक्ष्य के आधार पर यह पाया गया कि तेजाब फ्लिपकार्ट से खरीदा गया था. ई-कॉमर्स पोर्टल से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. पूछताछ में पता चला कि सचिन अरोड़ा और पीड़िता दोनों दोस्त थे. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है.


 y9vtqn
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *