KGMU यानी किंग जॉर्ज मेडीकल यूनिवर्सिटी के बाल रोग विभाग के रेजीडेंट डॉक्टर्स पर मानसिक चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।
इस मामले में मानसिक चिकित्सा विभाग के एचओडी डॉ. विवेक अग्रवाल ने चीफ प्रॉक्टर डॉ. क्षितिज को पत्र लिखकर आरोपित रेजीडेंट डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
यह हैं आरोप -
चीफ प्रॉक्टर को लिखे पत्र में मानसिक चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विवेक अग्रवाल ने कहा है कि बुधवार को मानसिक चिकित्सा विभाग की OPD में बाल रोग विभाग में तैनात डाॅ.प्रणव अपने भाई का पर्चा लेकर आए थे। उस समय पंजीकरण का समय समाप्त हो चुका था। पर्चे पर मुहर लगाने को लेकर OPD में तैनात कर्मचारियों से जबरदस्ती करने लगे। बात बढ़ने पर विभाग से 3 और रेजीडेंट्स डॉक्टर्स को फोन करके बुलाया और कर्मचारियों से मारपीट की। विभागाध्यक्ष की तरफ से पत्र में जिन 4 रेजीडेंट डॉक्टरों के नाम लिखे गए हैं उनमें डॉ. प्रणव, डॉ. तपन, डॉ. करन और डॉ. अभिषेक के नाम हैं।
इनकी सुनिए -
बाल रोग विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर शैली अवस्थी ने बताया है कि इस मामले के लिए KGMU प्रशासन की तरफ से कमेटी बना दी गई हैं। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं इस मामले में चीफ प्रॉक्टर डॉ. क्षितिज ने बताया कि शिकायत आई हैं मामलें की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। चिकित्सा विश्वविद्यालय परिसर के माहौल को बिगड़ने नही दिया जाएगा।