ज्वैलर्स लूटकांड में पुलिस को 20 कैमरों में दिखे लुटेरे: सीतीपुर रोड की तरफ भागे, तलाश तेज

ज्वैलर्स लूटकांड में पुलिस को 20 कैमरों में दिखे लुटेरे: सीतीपुर रोड की तरफ भागे, तलाश तेज

लखनऊ: गुड़ंबा थाना क्षेत्र स्थित मिश्रपुर गांव में ज्वैलर्स नरेश सिंह से 12 लाख रुपये के जेवर लूट मामले में पुलिस ने अपनी तलाश तेज कर दी है। पुलिस ने घटना स्थल से लेकर लुटेरे के भागने वाले संभावित रास्ते में लगे 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। जिसमें 20 में लुटेरे दिखे है। जिससे साफ है कि लुटेरे घटना को अंजाम देने के बाद जानकीपुरम होते हुए सीतापुर रोड की तरफ निकल गए।

जानकीपुरम से सीतीपुर रोड की तरफ गए, फुटेज में साफ नहीं आया चेहरा

पुलिस सूत्रों के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम ने 100 से अधिक फुटेज खंगाले है। जिसमें लुटेरों का सुराग मिला है। करीब 20 सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की फोटो आयी है।

हालांकि इन फुटेज में चेहरा बहुत साफ नहीं दिख रहा है। पुलिस ने हुलिए के आधार पर दर्जन भर लोगों से पूछताछ कर रही है। जिनके पास लुटेरे जैसी बाइक भी है।

टॉवर लोकेशन के आधार पर कई नंबर सर्विलांस पर

पुलिस के मुताबिक घटनास्थल के पास लगे टॉवरों के आधार पर कई संदिग्ध नंबर सर्विलांस पर लगाए गए हैं। जिसके आधार पर कुछ नंबर छांटे गए हैं। जिन पर नजर रखी जा रही है।

यह था मामला

गुडंबा मिश्रपुर निवासी सर्राफ नरेश सिंह को मंगलवार रात घर के पास तीन बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लूट लिया था। जब वह कुर्सी रोड स्थित अपनी महालक्ष्मी ज्वैलर्स दुकान से घर लौट रहे थे।

लुटेरों ने उनका बैग काटकर करीब 12 लाख रुपये कीमत के सोने व चांदी के जेवर लूट लिए थे। इस दौरान उनके विरोध करने पर हवाई फायरिंग भी की थी।

घटना के बाद डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी ने थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मौके का निरीक्षण कर जल्द घटना का खुलासा करने का दावा किया था।

Leave a Reply

Required fields are marked *