इटावा में लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूकता रैली, सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

इटावा में लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध जागरूकता रैली, सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

इटावा विकास भवन से लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया। यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की तहत रैली निकाली गई। इस कार्यक्रम में करीब डेढ़ दर्जन विभागों ने मिलकर इस रैली को शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रहना किया गया। सीडीओ प्रणता ऐश्वर्या ने हरी झंडी दिखाकर सैकड़ों महिलाओं को जागरूकता रैली रवाना किया।

गुरुवार को विकास भवन से आज लिंग आधारित हिंसा को रोकने और महिलाओं को अपने हक के लिए और उन्हें जागरूक करने के लिए रैली आयोजित की। साथ ही विकास भवन में स्वयं सहायता समूह, आगंनबाड़ी, समाज कल्याण विभाग की ओर जागरूकता स्टाल भी लगाए। इस रैली में करीब बीस विभाग के माध्यम से महिलाओं ने विकास भवन मुख्य द्वार पर रंगोली बनाई। जिसमें सरकार द्वारा महिलाओं संबधित योजनाओं को भी दर्शाया गया है।

महिलाओं को उनके अधिकारों के लिया किया जागरूक

इस रैली को लेकर मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या ने बताया कि आज यह लिंग हिंसा को लेकर यह जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है। इससे महिलाओं को अपने अधिकारों को जागरूक करने और उनको उनके अधिकारों को बताने के लिए यह रैली का आयोजन किया गया है। लिंग हिंसा के कई प्रकार हैं जो महिलाओं को पता भी नहीं होता है। इसी के साथ हमारी सरकार द्वारा जो महिलाओं की सुरक्षा रक्षा के लिए सुविधाएं योजनाएं चलाई जा रही है। उसके बारे में भी इस रैली के माध्यम से उन्हें जागरूक किया जा रहा है।

ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान उपायुक्त स्वयं रोजगार बृज मोहन अंबेड, ईओ विनयमणि त्रिपाठी, सूर्य नारायण समेत कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Required fields are marked *