Shraddha Murder Case: बड़ा खुलासा, महरौली के जंगलों से बरामद हड्डियों का पिता के DNA से हुआ मिलान

Shraddha Murder Case: बड़ा खुलासा, महरौली के जंगलों से बरामद हड्डियों का पिता के DNA से हुआ मिलान

श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हासिल की है। दरअसल, श्रद्धा मर्डर केस में उसके लिव-इन-पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। हालांकि, पुलिस को सुबूत की जरूरत थी। अब पुलिस को बड़ा सुबूत हाथ लगा है। दरअसल, महरौली के जंगलों से पुलिस ने जो शव के टुकड़ों के हड्डियां इकट्ठा किए थे। उसका मिलान श्रद्धा के पिता से हुआ है। श्रद्धा और उसके पिता का डीएनए का मिलान हो चुका है। सीएफएसएल ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। इसके बाद आफताब के खिलाफ पुलिस को बड़ा सबूत मिल गया है। अफताब से इस हत्याकांड को लेकर लगातार पुलिस पूछताछ कर रही है। 

आपको बता दें कि मई महीने में आफताब पूनावाला ने अपने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव को कई टुकड़ों में बांटकर महरौली के जंगलों में अलग-अलग जगह फेंक दिया था। इसका 6 महीने के बाद खुलासा हुआ। दिल्ली पुलिस के सामने अफताब में अपना जुर्म भी कबूल कर लिया था। लेकिन पुलिस के लिए सबसे बड़ी समस्या यह थी कि सुबूत कहां से लाया जाएय़ मामला 6 महीना पुराना था, इसलिए सुबूत को इकट्ठा करना काफी मुश्किल लग रहा था। ऐसे में पुलिस ने महरौली के जंगलों से कुछ हड्डियों को बरामद किया था। इसके बाद उसका DNA मैच करा लिया गया है। इससे पहले आफताब की नार्को और पॉलीग्राफी टेस्ट भी कराया जा चुका है। 

इससे पहले आफताब पूनावाला द्वारा दिल्ली में कथित तौर पर मार दी गई श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर ने अपनी बेटी की क्रूरता से हत्या करने वाले उसके लिव-इन-पार्टनर को फांसी देने की मांग की। महाराष्ट्र में वसई पुलिस पर आरोप लगाते हुए विकास वालकर ने कहा कि अगर 2020 में पूनावाला के खिलाफ उसकी शिकायत पर कार्रवाई की गई होती तो वह जिंदा होती। उन्होंने आरोपी के परिजनों की भी जांच करने और उन्हें सख्त से सख्त सजा देने की भी मांग की। पूनावाला ने अपनी लिव-इन-पार्टनर की कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी थी। उसने शव के 35 टुकड़े कर उन्हें शहर में अलग-अलग स्थानों पर फेंकने से पहले करीब तीन हफ्ते तक दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित अपने आवास पर एक फ्रिज में रखा था। 

Leave a Reply

Required fields are marked *