साल 2022 खत्म होने वाला है. पूरे साल की समीक्षा की जा रही है कि इस साल क्या कुछ खास रहा है. किस सेलेब के लिए ये अच्छा साबित हुआ और किसके लिए बुरा. ऐसे में आज हम साउथ सिनेमा की उन बड़े विवादों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल काफी चर्चा में रहे हैं. इसमें नयनतारा (Nayanthara) की सरोगेसी से लाइगर की मनी लॉन्ड्रिंग समेत कई बड़े विवाद रहे हैं, जिनके बारे में आपको बता रहे हैं. आइए जानते हैं लिसाउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने इस साल विग्नेश शिवन से शादी की थी. इसके कुछ महीने के बाद ही दोनों दो जुड़वां बच्चों के पैरेंट्स बने, जिसकी वजह से उनकी सरोगेसी की प्रक्रिया पर कई सवाल उठने लगे थे. तमिल नाडु हेल्थ मिनिस्टर Ma Subramanian ने इस मामले को लेकर जांच के आदेश दिए थे. इसके बाद नयनतारा और विग्नेश ने खुलासा किया था कि उन्होंने 6 साल पहले ही अपनी शादी रजिस्टर करवा ली थी और 9 जून, 2022 को दोनों ने अपनी वेडिंग ग्रांड सेरेमनी रखी थी, जब वो ऑफिशियली एक-दूसरे के हो गए. कपल को सरोगेसी मामले में क्लिन चिट मिल गई थी.
नयनतारा की सरोगेसीलाइगर की मनी लॉन्ड्रिंग ये हैं साउथ के इस साल के बड़ेविवाद



