नई दिल्ली. Apple ने दुनियाभर में सभी सपोर्टेड iPhone मॉडल्स के लिए iOS 16.2 अपडेट को जारी कर दिया है. भारत में iOS 16.2 अपडेट के साथ मच अवेटेड 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट जारी किया गया है. यानी iOS 16.2 अपडेट के साथ भारत में सभी एलिजिबल iPhone यूजर्स अपनी डिवाइस में 5G सर्विस को एक्सेस कर पाएंगे. हालांकि, यूजर्स के शहर में 5G कनेक्टिविटी का होना भी जरूरी है.
आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही ऐपल ने बीटा में iOS 16 अपडेट में चुनिंदा iPhone यूजर्स के लिए 5G कनेक्टिविटी को इनेबल किया था. अब ऐपल ने आधिकारिक तौर पर सपोर्टेड iPhone मॉडल्स के लिए 5G कनेक्टिविटी को जारी कर दिया है.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल ने iPhone यूजर्स को बेस्ट 5G एक्सपीरिएंस देने के लिए भारत में कैरियर पार्टनर्स के काफी करीब से काम किया है. इसके साथ ही iPhone पर 5G के लिए सपोर्ट अब दुनिया भर के 70 से अधिक बाजारों में 250 से ज्यादा कैरियर पार्टनर्स तक पहुंच गया है.