मुंबई. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), ऋतिक रोशन, रानी मुखर्जी और काजोल जैसे दिग्गज एक्टर्स जब एक जगह जुटें तो जो फिल्म बनती है, उसका नाम है ‘कभी खुशी कभी गम’ (Kabhi Khushi Kabhie Gham). करण जौहर (Karan Johar) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इमोशन है तो मस्ती और ग्लैमर का तड़का भी है. इस आइकॉनिक फिल्म के लोकेशन, गाने इतने जबर्दस्त हैं कि इसे भुलाया नहीं जा सकता. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ 14 दिसंबर 2001 को रिलीज हुई थी.
21 साल पहले रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म दर्शकों के पैमाने पर कितनी खरी उतरी थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अपनी लागत से तीन गुनी कमाई करने में सफल हुई थी. मीडिया रिपोर्ट की माने तो करीब 45 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 135 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की थी. K3G के निर्माण और इसकी पॉपुलैरिटी से जुड़े तमाम किस्से हैं. आज जब इस फिल्म की रिलीज के 21 साल पूरे हो रहे हैं, तो आइए बताते हैं इससे जुड़े 10 किस्से.