नई दिल्ली: Walmart अमेरिका का एक पॉपुलर रिटेल चेन है. इसकी मौजूदगी दुनियाभर के करीब 24 देशों में है. लोग कुछ भी खरीदने के लिए यहां जाना पसंद करते हैं. यहां लोगों को काफी डिस्काउंट और बेनिफिट्स भी मिलते हैं. बहरहाल, इस स्टोर से एक घटना सामने आई है. ये घटना जॉर्जिया की है, जहां एक कपल ने कैशियर को भ्रमित कर करीब 6 हजार डॉलर (लगभग 5 लाख रुपये) के गिफ्ट और सामन ले गए.
घटना जॉर्जिया के ग्रोवटाउन शहर में मौजूद वॉलमार्ट स्टोर की है. घटना 30 नवंबर को हुई है. कोलंबिया काउंटी शेरिफ ऑफिस ने जानकारी दी कि इस घटना में एक कपल ने वॉलमार्ट स्टोर पहुंच कर और कार्ट में ढेरों महंगे आइटम्स डाले. इसके जब ये कपल कैशियर के पास पहुंचा तो वहां काफी सारे ट्रांजैक्शन किए.
कपल ने ऐसे दिया घटना को अंजाम
इसके बाद इस कपल ने कैशियर को कन्फ्यूज करने के लिए Cash बटन दबाने को कहा. उन्होंने कहा कि उनका क्रेडिट कार्ड कैश बटन दबाने के बाद ही काम करेगा. WRDW की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद मशीन में गड़गड़ाहट होने लगी जैसे कि पेमेंट कैश से लिया जा रहा हो. कपल की ये चालाकी काम कर गई और पेमेंट क्रेडिट कार्ड से नहीं लिया गया.
इस घटना को अंजाम देने के बाद कपल वॉलमार्ट स्टोर से 3,400 डॉलर के सामन और 3,000 डॉलर के गिफ्ट लेकर गायब हो गया. शेरिफ ऑफिस ने इस घटना को धोखे से चोरीट कहा है. कोलंबिया काउंटी शेरिफ विभाग ने इस घटना को लेकर फेसबुक अपडेट में कहा कि एक संदिग्ध की पहचान कर ली गई है.
शेरिफ ऑफिस के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को फॉक्स न्यूज डिजिटल को बताया कि जांचकर्ताओं ने फ्लिंट, मिशिगन के 19 वर्षीय जयलन ग्रिग्स की पहचान पुरुष संदिग्ध के रूप में की है. जबकि, उन्होंने अभी तक महिला संदिग्ध की पहचान नहीं हुई है.