हाल ही में एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपनी डेब्यू फिल्म के विक्की डोनर के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने फिल्म का सीक्वल बनाने की इच्छा जाहिर की। विक्की डोनर 2 के बारे में आयुष्मान ने कहा- मैं चाहता हूं कि विक्की डोनर 2 लगभग 10 साल बाद बनाई जाए। उस समय तक विक्की के बच्चे बड़े हो जाने चाहिए और विक्की उनसे मिल सकता है।
रियल लाइफ में स्पर्म डोनेट कर चुके हैं आयुष्मान खुराना
दरअसल आयुष्मान खुराना इंडिया टुडे के इवेंट में पहुंचे थे। अपनी डेब्यू फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने खुलासा किया कि वो रियल लाइफ में भी स्पर्म डोनेट कर चुके हैं। आयुष्मान ने कहा- उन दिनों इलाहाबाद में रोडीज 2 के दौरान एक टास्क के लिए मैंने स्पर्म डोनेट किया था। मैं इस बात पर हैरान रह गया था कि इंडस्ट्री में इस मुद्दे पर फिल्म बनाई जा रही है। स्पर्म डोनेट करते वक्त मुझे इस बात का कोई भी अंदाजा नहीं थी। शुजित सरकार इस बात से हैरान थे कि मैंने उनसे स्पर्म डोनेशन से जुड़ा कोई सवाल भला क्यों नहीं पूछा।
हॉलीवुड फिल्मों में काम करने पर दिया जवाब
जब आयुष्मान ने उनके हॉलीवुड डेब्यू पर सवाल किया गया तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि अगर फिल्म में उनके किरदार का रिप्रजेंटेशन अच्छा होता है, तो मैं हॉलीवुड फिल्मों में जरूर काम करना चाहूंगा।
आयुष्मान खुराना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान जल्द ही ड्रीम गर्ल 2, गुगली, छोटी सी बात और बधाई हो 2 में नजर आएंगे। हाल ही में उनकी फिल्म एन एक्शन हीरो रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है, ऐसे में आने वाली फिल्मों से फैंस को काफी उम्मीदें हैं।