करण जौहर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड फिल्मों के गिरते स्तर पर बातचीत की है। करण का कहना है कि एक समय था जब बॉलीवुड ओरिजिनल फिल्में बनाता था लेकिन अब जरूरत से ज्यादा रीमेक्स की वजह से ऑडियंस हिंदी फिल्मों से दूर भागता दिख रहा है। करण ने कहा है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों में विश्वास की कमी है। करण ने कहा है कि उनके साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के अधिकतर फिल्म मेकर नई चीजें ट्राई करने से डरते हैं और अक्सर ट्रेंड्स के चक्कर में फंस कर रह जाते हैं।
ओरिजिनल कंटेंट की हो गई है कमी
करण ने इंटरव्यू में बात करते हुए कहा - हम हमेशा फ्लो के साथ चलते हैं। 70 के दशक में हमारी फिल्म इंडस्ट्री में ओरिजिनल कंटेंट बनता था लेकिन 80 के दशक तक आते-आते रीमेक्स की भरमार हो गई। आज भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। हमने अब तमिल और तेलुगु की हर फेमस फिल्मों का रीमेक बनाना शुरू कर दिया है। यहीं से नुकसान की शुरुआत हुई। हम अब तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की तुलना में पीछे रह गए हैं। आज हमारे अंदर दृढ़ विश्वास की कमी है। हम अब ओरिजिनल कंटेंट बनाने से डरते हैं।
मेरे जैसे फिल्ममेकर ट्रेंड्स का हिस्सा बनकर रह गए हैं
करण ने कहा- मेरे सहित कई फिल्ममेकर अक्सर ट्रेंड्स का हिस्सा बनकर रह जाते हैं। साल दर साल कुछ ऐसी फिल्में आती हैं जिसको देखकर अन्य फिल्ममेकर भी वैसे ही फिल्में बनाते लगते हैं। 90 के दशक में हम आपके कौन है फिल्म आई तो हमने उसी जॉनर की कई सारी फिल्में बनाई। इन्हीं फिल्मों से शाहरुख खान फेमस हुए। 2001 में लगान को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया तो हर कोई उस तरह की फिल्में बनाने लगा। 2010 में दबंग की सफलता के बाद हमने कमर्शियल फिल्मों पर काम करना शुरू कर दिया।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ डायरेक्शन में लौटेंगे
करण जौहर बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर्स से एक हैं। उन्होंने कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम और ए दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है। करण जौहर एक जमाने में फेमस फिल्ममेकर रहे यश जौहर के बेटे हैं। करण जौहर की गिनती हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पावरफुल लोगों में होती है। करण 2023 में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ डायरेक्टर की भूमिका में वापस लौट रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में दिखाई देंगे। करण की धर्मा प्रोडक्शन ने हाल फिलहाल में कई बड़ी-बड़ी फिल्मों का प्रोडक्शन किया है।