राहुल ने MP की 3 बेटियों को हेलिकॉप्टर में घुमाया: उज्जैन में किया था वादा, राजस्थान में पूरा किया

राहुल ने MP की 3 बेटियों को हेलिकॉप्टर में घुमाया: उज्जैन में किया था वादा, राजस्थान में पूरा किया

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान MP की तीन स्टूडेंट्स से किया वादा 10 दिन में ही पूरा कर दिया। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा में इन दिनों राजस्थान में हैं। गुरुवार को यात्रा की बूंदी जिले में एंट्री हुई। कोटा में यात्रा कंप्लीट होने के बाद राहुल सीधे बूंदी के गुडली में बनाए गए हेलिपैड पहुंचे। वहां MP के उज्जैन की तीन स्टूडेंट राहुल के इंतजार में बैठी थीं। वे राहुल के साथ हेलिकॉप्टर की राइड करने आईं थीं।

दरअसल, 29 नवंबर को उज्जैन में यात्रा के दौरान राहुल 11वीं की स्टूडेंट्स शीतल, अंतिमा और 10वीं में पढ़ने वाली गिरिजा से मिले थे। इनसे राहुल ने उनके ड्रीम करियर को लेकर बात की। उनसे पूछा कि स्कूल के बाद पढ़ाई के अलावा उनके और क्या-क्या ड्रीम हैं। बातों ही बातों में इन छात्राओं ने राहुल से उनके साथ हवाई यात्रा करने की भी इच्छा जताई थी। उस समय राहुल ने तीनों से वादा किया था कि आपको जल्द हवाई यात्रा कराऊंगा।

राहुल ने 10 दिन में ही अपना वादा निभाते हुए तीनों छात्राओं के साथ 20 मिनट की हेलिकॉप्टर राइड की। तीनों छात्राएं हेलिकाप्टर से उतरीं तो राहुल ने उनको चॉकलेट भी दी। साथ ही राहुल और हेलिकॉप्टर के पायलट ने 10 मिनट तक छात्राओं को हेलिकॉप्टर की तकनीकी जानकारियां भी दीं। तीनों बेटियों के साथ राहुल ने फोटो खिंचवाए। इसके बाद राहुल गांधी सीधे सोनिया गांधी से मिलने के लिए सवाईमाधोपुर रवाना हो गए।

उज्जैन निवासी 11वीं क्लास की शीतल पाटीदार, अंतिमा पंवार और 10वीं की स्टूडेंट गिरजा पंवार ने बताया कि यह हमारे लिए सपना पूरा होने जैसा है। उनका कहना था कि पहली बार हेलिकॉप्टर में बैठे और वह भी राहुल गांधी के साथ, यह क्षण हमारे लिए अकल्पनीय था और अविस्मरणीय रहेगा।

यात्रा के दौरान हम सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से राहुल गांधी से जुड़े थे। तब उन्होंने भरोसा दिलाया था कि लगन और मेहनत से लक्ष्य की ओर बढ़ो तो हवाई यात्रा करने का सपना जरूर पूरा होगा। हवाई यात्रा के दौरान राहुल ने हमसे कहा कि देश भर की यात्रा के दौरान वे बच्चों से मिले हैं। सभी बच्चों ने बड़े पदों पर जाने की इच्छा जताई है।

राहुल ने छात्राओं से कहा- अपनी पसंद का ही करियर चुनिए

उन्होंने कहा कि बच्चे जो भी करें, वह मन से करें, जो ज्यादा पसंद हो, उसको दिल से करते हुए अपना करियर बनाएं। छात्राओं ने बताया कि राहुल ने हमसे कहा कि परिवार या समाज के दबाव में आकर करियर नहीं चुनें, अपनी पसंद का करियर ही चुनें। हवाई यात्रा के बाद राहुल ने छात्राओं को हेलिकॉप्टर की स्पीड, कितने देर में कितनी दूरी तय करता है... जैसी अहम जानकारियां दीं।


 yvq5uk
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *