दूल्हा समेत नाले में गिरी बग्गी, घोड़े की मौत

दूल्हा समेत नाले में गिरी बग्गी, घोड़े की मौत

अलीगढ़ से चौंकाने वाला वीडियो का आया है। इसमें बारात के दौरान दूल्हे की बग्गी नाले में पलट गई। इसमें दूल्हा और घोड़ा, दोनों ही गंदे नाले में फंस गए। लोगों ने बड़ी मुश्किल से दूल्हे को बाहर निकाला। मगर घोड़े को नहीं निकाल सके। इस हादसे में घोड़े की मौत हो गई। ये पूरा वाकया क्वार्सी इलाके के एटा चुंगी बाईपास का है।

घोड़े की मौत की एफआईआर दर्ज, पोस्टमॉर्टम हो रहा

घटना के बाद घोड़े के शव को अगले दिन सुबह बाहर निकाला गया और पुलिस ने घोड़े की मौत में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद घोड़े का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। वहीं इस घटना का CCTV अब वायरल हो रहा है।

लगाम ढीली होने से हादसा हुआ

दरअसल, एटा बाईपास रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में गुरुवार की रात बारात आई थी। जिसमें दूल्हा बग्गी में सवार होकर बारात के साथ गेस्ट हाउस की ओर जा रहा था। गेस्टा हाउस के पास बाराती नाच गा रहे थे और बारात गेस्ट हाउस के बाहर रुकी हुई थी। इसी दौरान अचानक घोड़े की लगाम ढ़ीली हो गई और वह बगल के नाले में जा गिरा।

घोड़े के ऊपर बग्गी गिरी और दूल्हा भी उछलकर घोड़े के ऊपर जा गिरा। जिसमें उसके सारे कपड़े कीचड़ से सन गए। लोगों ने जल्दी-जल्दी दूल्हे को बाहर निकाला। दूल्हा बाल-बाल बचा लेकिन बग्गी के नीचे दबे घोड़े की जान चली गई।

बग्गी मालिक के आरोप, नशे में लोग बग्गी के पास कर रहे थे उत्पात

घटना के बाद बग्गी पलटने का सीसीटीवी फुटेल लगातार वायरल हो रहा है। वहीं दूसरी ओर बग्गी चलाने वाले गभाना के वीरपाल सिंह ने क्वार्सी थाने में तहरीर दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बारात के दौरान दूल्हा पक्ष के कुछ लोग शराब के नशे में थे।

वह बार-बार बग्गी के पास आकर छेड़छाड़ कर रहे थे। धक्का मुक्की के कारण बग्गी अचानक पलट गई, जिसके कारण घोड़े की मौत हो गई। क्वार्सी इंस्पेक्टर पंकज मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया है। घोड़े की पोस्टमार्टम का इंतजार है।


 yeik4t
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *