मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनों के दौरे पर शुक्रवार गोरखपुर पहुंचे हैं। जबकि, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला देर शाम गोरखपुर पहुंचेंगे। वे 10 दिसंबर को सुबह 10 बजे महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक समारोह के समापन अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
गोरखनाथ मंदिर का दर्शन करेंगे ओम बिड़ला
सीएम कानपुर के कार्यक्रम में शामिल होकर सीधा गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन- पूजन किया, इसके बाद अपने गुरु ब्रम्ह्लीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेक उनका आशीर्वाद लिया। सीएम यहां मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे।
हालांकि, इससे पहले गोरखनाथ मंदिर में ही सीएम का समय आरक्षित है। शाम को लोकसभा अध्यक्ष भी गोरखपुर पहुंचेंगे। सीएम योगी उनका स्वागत करेंगे, साथ ही उन्हें गोरखनाथ मंदिर का दर्शन कराएंगे।
गोरखपुर मंदिर में लगाएंगे जनता दरबार
शनिवार को मंदिर सीएम जनता दर्शन करेंगे। जहां दूर- दराज से आए फरियादियों की समस्याओं को सुन सीएम उनका निस्तारण करेंगे। इसके बाद सुबह 10 बजे गोरखनाथ मंदिर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में आयोजित समापन समारोह में वे शामिल होंगे।