गोमती नगर, चारबाग और अमौसी में बनने वाले बस अड्डे के लिए टेंडर प्रक्रियां शुरू

गोमती नगर, चारबाग और अमौसी में बनने वाले बस अड्डे के लिए टेंडर प्रक्रियां शुरू

लखनऊ में बनने वाले तीन बस अड्‌डों का निर्माण जल्द शुरू होने जा रहा है। पीपीपी मॉडल पर बनने वाले तीन बस अड्‌डे का निर्माण जल्द होने वाला है। इसका टेंडर जारी कर दिया गया है। राजधानी के चारबाग, गोमतीनगर और अमौसी बस अड्डे को एयरपोर्ट के पीपीपी मॉडल पर बनाया जाएगा। इससे लखनऊ में सफर करने वाले एक लाख यात्रियों को राहत मिलेगी। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सिंह ने काम को जल्द पूरा करने का आदेश दिया है।

जानकारी के मुताबिक चारबाग बस अड्डे का निर्माण कर 6784 वर्ग मीटर होगा, जिसके चलते 50 करोड़ का टेंडर जारी हुआ है। वहीं गोमती नगर के विभूति खंड में बनने वाला बस अड्‌डा 31,497 वर्ग मीटर का होगा।

इसके लिए 243 करोड़ रुपए का बजट पास हुआ है। साथ ही साथ अमौसी बस अड्डे का निर्माण कार्य 20170 वर्ग मीटर में होना है। इसके लिए 154 करोड़ रुपए का बजट है।जानकारों का कहना है कि इसका भी टेंडर जारी कर दिया गया है।

23 बस अड्‌डों का प्रस्ताव पीपीपी मॉडल में तैयार

पिछले महीने योगी सरकार ने बस यात्रियों की सुविधा के लिए कई प्रस्ताव पास किए थे। इसमें तय किया गया कि पूरे प्रदेश में पीपीपी मॉडल पर 23 बस अड्‌डे का निर्माण होगा। इसमें लखनऊ के तीन बस अड्‌डे शामिल है। हालांकि यह प्रस्ताव काफी पुराना है।

अब इसके निर्माण कार्य का प्रॉसेस तेज कर दिया गया है। इन बस अड्डों पर होटल, शॉपिंग, लाउन्ज सहित अन्य तमाम सुविधाएं होंगी। इस बीच परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने बताया था कि प्रदेश के सभी 75 जिलों के बस अड्डों का विकास होना है जिसमें से पहले चरण में 23 शहरों को शामिल किए गए।

एरपोर्ट से आएं और बस पकड़ें

चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्री सीधे रोडवेज बसों को पकड़कर अपने गृह जनपद जा सकेंगे। अब ऐसे यात्रियों को बस पकड़ने आलमबाग बस टर्मिनल नहीं आना पड़ेगा। गोमतीनगर के विभूति खंड बस अड्डे से पूर्वांचल की बसें और सिटी बसें चलेंगी। चारबाग बस अड्डे को रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा। ताकि ट्रेन और मेट्रो के यात्रियों को भी बसों की सुविधा मिल सके।


 gc9oao
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *