झांसी में 13 स्थानों पर पीपी मॉडल पर स्मार्ट पार्किंग बनाई जाएगी। ये पार्किंग अत्याधुनिक होगी। यानी मोबाइल पर एप के माध्यम से पता चल जाएगा कि पार्किंग में जगह खाली है या नहीं। नगर निगम ने बैंगलोर की एक कंपनी से करार किया है। नगर निगम कंपनी को जगह उपलब्ध कराएगी। इन्फ्रास्ट्रक्चर, निर्माण, बूम बैरियर समेत बाकी सब कंपनी को करना होगा। इससे महानगर की पार्किंग की समस्या खत्म हो जाएगी। साथ ही नगर निगम को अच्छी आय होगी।
15 सालों के लिए हुआ करार
नगर आयुक्त पुलकित गर्ग ने बताया कि बैंगलोर की आईआरएएम टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ 15 सालों के लिए करार हुआ है। कंपनी ग्रास प्रोफिट पर 30 प्रतिशत लाभांश या 5 लाख रुपए वार्षिक, दोनों में जो अधिक होगा, वो नगर निगम को अदा करेगी।
कंपनी द्वारा पार्किंग स्थलों पर कंप्यूटराइज पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। कंपनी एक मोबाइल एप भी विकसित करेगी। जिस पर नगर क्षेत्र की 13 स्थानों पर पार्किंग के लिए खाली स्लाॅट प्रदर्शित किए जाएंगे।
सबसे बड़ी खंडेराव गेट के पास बनेंगी पार्किंग
इन 13 पार्किंगों में सबसे बड़ी पार्किंग झांसी फोर्ट खंडेराव गेट ओपन एरिया में बनेगी। यहां 200 फोर व्हीलर पार्क हो सकेंगी। रानी महल के सामने पार्किंग में 35 फोर व्हीलर व 50 टू व्हीलर, मोतीलाल कॉम्प्लेक्स के अंदर 50 फोर व्हीलर, सीपरी बाजार फ्लाई ओवर के नीचे रस बहार चौराहा के आगे मुबारक मार्केट तक पार्किंग में 10 फोर व्हीलर और 20 टू व्हीलर की व्यवस्था होगी।
प्राइवेट बसों के लिए कानपुर रोड स्थित बस स्टैंड के अंदर पार्किंग में 100 फोर व्हीलर की व्यवस्था होगी। नगरा सुमित चाट शॉप के पास अमित चक्की के सामने पार्किंग में 10 फोर व्हीलर व 20 टू व्हीलर, झांसी ट्रेवल्स के सामने फ्लाई ओवर के नीचे पार्किंग में 10 फोर व्हीलर व 20 टू व्हीलर, विशाल मेगा मार्ट के बाहर 40 टू व्हीलर की व्यवस्था होगी।
सीपरी बाजार जर्मनी हॉस्पिटल गेट के बाहर पार्किंग में 8 फोर व्हीलर, महारानी लक्ष्मीबाई पार्क के बाहर सभी गेटों पर पार्किंग में 40 फोर व्हीलर और 50 टू व्हीलर रखने की व्यवस्था होगी।
मिनर्वा चौक से कोतवाली वाली सड़क पर पार्किंग में 45 फोर व्हीलर, पशुपाल विभाग के सरकारी अस्पताल के पास से लघु सिंचाई विभाग की बाउंड्री तक 70 फोर व्हीलर और मंडी गेट तिराहे से कब्रिस्तान बाउंड्री तक पार्किंग में 30 फोर व्हीलर रखने की व्यवस्था होगी।