राजधानी की सड़कों पर खुलेआम स्टंट बाजी करने वाले तीन युवकों को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 3 दरोगा के बेटों का नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कार पर स्टंटबाजी करने का वीडियो वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो के आधार पर दरोगा पुत्र की बर्थडे पार्टी के दौरान स्टंटबाजी कर लोगों की जान जोखिम में डाल रहे तीन युवक पकड़े गए है। वही ठाकुरगंज क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के गुर्गे को गिरफ्तार किया है।
दरोगा के बेटे स्टंटबाजी कर मना रहे थे बर्थडे
इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी ने बताया कि मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर स्टंटबाजी करने वाले युवक पकड़ लिए गए हैं। वायरल वीडियो में करीब तीन से चार युवक कार की खिड़की पर लटककर स्टंटबाजी कर रहे थे। बुधवार को पुलिस ने अंकुर पांडेय पुत्र अनिल कुमार पांडेय निवासी ट्रांसपोर्ट नगर सरोजनी नगर, मोहम्मद सैफ पुत्र अशरफ अली निवासी कृष्णा नगर थाना परिसर रूम नंबर 7, हिमांशु तिवारी पुत्र गजोधर तिवारी निवासी गंगा खेड़ा केसरी खेड़ा, मकान नगर को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर शैलेंद्र गिरी ने बताया कार को जप्त कर के एमबी एक्ट में कार्रवाई की गई है। युवकों को खिलाफ शांति भंग की धारा में गिरफ्तार किया गया है।
दरोगा ने दर्ज कराई एफआईआर वीडियो हुआ था वायरल
श्रवण साहू हत्याकाण्ड़ में हरदोई जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर अकील अंसारी के गुर्गे ने रंगदारी न मिलने पर रात में सरफराजगंज इलाके में व्यापारी की दुकान के सामने फायरिंग कर दी। ताबड़़तोड़़ फायरिंग से वहां दहशत मच गयी। दहशत के चलते व्यापारियों ने दुकानों के शटर गिरा दिये। घटना से जुड़़ा वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ठाकुरगंज पुलिस हरकत में आयी। आनन-फानन में बुधवार सुबह चौकी प्रभारी आम्रपाली की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त असलहा बरामद कर लिया है। पुलिस घटना के दौरान मौजूद दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
किराना स्टोर मालिक को दे रहा था धमकी
सरफराज गंज इलाके में जिन्नातो वाली मस्जिद है। मस्जिद के बगल में रिजवी जनरल स्टोर है। उसी स्टोर के मालिक को धमकाने के बाद ताबड़़तोड़़ फायरिंग की गयी। वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार सुबह चौकी प्रभारी आम्रपाली उपनिरीक्षक रमापति सिंह ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का प्रयास धमकी समेत गंभीर धाराओं में ठाकुरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी। वीडियो की मदद से पुलिस ने आरोपित की पहचान कराने का प्रयास किया। पड़़ताल के दौरान आरोपित का नाम जैद निवासी बरौरा हुसैनबाड़़ी प्रकाश में आया। जिसके बाद टीमें तैयार कर आरोपित जैद को दबोच लिया गया।
फायरिंग कर 30 हजार मांगी थी रंगदारी
पुलिस ने फायरिंग करने वाला असलहा बरामद कर लिया है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि रिजवी जनरल स्टोर मालिक ने उससे 30 हजार रुपये उधार लिए थे। कई बार उसने रुपये मांगे लेकिन दुकान मालिक ने नहीं दिये। रात में उसने शराब पी और फिर दो साथियों को लेकर जनरल स्टोर पर पहुंचा और मालिक को धमकाते हुए फायरिंग की। पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया तो पता चला कि आरोपित जैद प्रापर्टी का काम करता है। यही नहीं उसके संबंध हरदोई जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर अकील अंसारी से हैं।