इटावा लायन सफारी पार्क में जाने वाले पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सफारी पार्क में 5 हेक्टेयर क्षेत्र में 2 अन्य शेर शेरनियां पर्यटकों के दीदार के लिए चिह्नित क्षेत्र में छोड़ दी गई हैं। इससे पूर्व 1 हेक्टेयर में 2 शेर पर्यटकों के दीदार के लिए छोड़े जाते थे। जल्द ही इनके साथ एक अन्य शेर भी पर्यटकों के दीदार के लिए रखने की तैयारी है। कुल 5 शेर-शेरनियां पर्यटकों को लुभाएंगे।
बता दें कि गुरुवार से लायन सफारी पार्क के पांच हेक्टेयर क्षेत्र में चार शेरनियां विचरण करती दिखेंगी। अगले सप्ताह तक बब्बर शेर कान्हा को भी इसी क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। बुधवार को नीरजा, गार्गी, रूपा और सोना शेरनियों को छोड़ा गया है। वहीं, अब अगले सप्ताह तक बब्बर शेर कान्हा को भी छोड़ा जा सकता है।
बब्बर शेर मनन और शेरनी तेजस्वनी की मौत के बाद अब लायन सफारी में आठ बब्बर शेर और नौ शेरनियां हैं। इनमें से अभी तक चार शेरनियों और एक बब्बर शेर को बाड़े में ही रखा गया था, लेकिन अब बुधवार को नीरजा, गार्गी, रूपा और सोना शेरनियों को छोड़ दिया गया है। अब यह सफारी पार्क में पर्यटकों को विचरण करते हुए नजर आएंगे।
अगले सप्ताह तक बब्बर शेर को छोड़ा जाएगा
साथ ही बब्बर शेर भरत को अब ब्रीडिंग सेंटर में कर दिया गया है। अब उसके दीदार पर्यटकों को नहीं हो सकेंगे। हालांकि इसके स्थान पर बब्बर शेर कान्हा को जल्द ही छोड़ने की तैयारी है। फिलहाल अधिकारी कान्हा के व्यवहार को समझ रहे हैं। अगले सप्ताह तक उसे छोड़ा जा सकता है।
सफारी उप निदेशक अरुण कुमार ने बताया कि चार शेरनियों को छोड़ा गया है। जल्द ही कान्हा को भी छोड़ा जाएगा। उसके स्वभाव को समझा जा रहा है। फिलहाल भरत को ब्रीडिंग सेंटर में मादा के साथ मीटिंग के लिए अंदर कर दिया गया है। पहले दो शेर शेरनियां एक हेक्टेयर में विचरण करते थे, जिसे पर्यटक दीदार करते थे। लेकिन अब इसके क्षेत्र में भी इजाफा कर दिया गया है। शेर शेरमियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।