गहलोत सरकार की नाकामियों को जनता के सामने लाने के उद्देश्य से बीजेपी प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है। इसी के तहत उदयपुर में बुधवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अनूठे अंदाज में प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की मौजूदगी में दीनदयाल मंडल द्वारा कांग्रेस सरकार के मंत्रियों के मुखेटे लगाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन मंत्रियों के मुखेटे लगाए गए, जिन्होंने सरकार के मंत्रिमंडल में रहते हुए ही अपनी सरकार के विरोध में बातें कही है।
विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, मंत्री अशोक चांदना, प्रताप सिंह खाचरियावास, प्रमोद जैन भाया और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के मुखौटे लगाकर उदयपुर की सड़कों पर इन्हें घुमाया गया। इनके सामने जोरदार नारेबाजी कर कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा- सरकार के मंत्रिमंडल की नियत को सामने लाने के लिए यह एक बेहतरीन तरीका है। इसमें उन लोगों को शामिल किया गया है, जिन्होंने सरकार में रहते हुए भी ऐसे कमेंट किए हैं जो किसी को भी शोभा नहीं देता। यही नहीं वो मंत्री भीं शामिल है, जिन्होंने अपनी सरकार का विरोध किया है और मुख्यमंत्री जो इन सब बातों को मौन धारण कर देख रहे हैं।