New Delhi: 50MP कैमरा और तगड़ी बैटरी के साथ ये नया स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च, कीमत है महज- 11,999 रुपये

New Delhi: 50MP कैमरा और तगड़ी बैटरी के साथ ये नया स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च, कीमत है महज- 11,999 रुपये

नई दिल्ली: Tecno Pova 4 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस नए स्मार्टफोन को Tecno Pova 3 के अपग्रेड के तौर पर उतारा गया है. इस नए हैंडसेट में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही फोन के बैक पैनल में डायमंड कट डिजाइन भी दिया गया है. फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा भी दिया गया है. फोन के डिस्प्ले में सेल्फी के लिए वाटरड्रॉप नॉच भी मौजूद है.

Tecno Pova 4 के सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है और इसे ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस नए स्मार्टफोन को ग्राहक Amazon से 13 दिसंबर से खरीद पाएंगे. आइए जानते हैं इसके बाकी स्पेसिफिकेशन्स.

Tecno Pova 4 के स्पेसिफिकेशन्स 

Tecno का ये नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड HiOS 12 पर चलता है और इसमें 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82-इंच HD+ (1640 × 720 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में Mali G57 GPU, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है.

फोटोग्राफी की बात करें तो यहां रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 50MP का है. साथ ही यहां LED फ्लैश के साथ एक AI लेंस भी दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP कैमरा फ्रंट में मौजूद है.

6000mAh की है बैटरी 

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G, डुअल SIM, Wi-Fi 802.11 ac, ब्लूटूथ 5, GPS, Glonass और Beidou का सपोर्ट दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 6000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है. Tecno Pova 4 का वजन 212 ग्राम है और इसका मेजरमेंट 170.59 × 77.52 × 8.7mm है.


 q8xf7d
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *