लखनऊ में मंगलवार को बाइक सवार बदमाश किराना व्यापारी नीरज गुप्ता से 15 लाख रुपए से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। यह मामला आलमबाग के मवैया ब्रिज का है। नीरज गुप्ता किराना व्यापारी हैं। वो घर से खरीदारी करने निकले थे। लूट का विरोध करने पर बाइक पर बैठे एक बदमाश ने व्यापारी के सिर पर तमंचा सटाते हुए गोली मारने की धमकी दी। फिर भाग निकले। व्यापारी की तहरीर पर लूट की एफआईआर दर्ज की गई है।
बदमाशों ने ओवरटेक करके रोका
बंगला बाजार निवासी नीरज गुप्ता की शैलेंद्र जनरल स्टोर के नाम से दुकान है। मंगलवार दोपहर वह दुकान का सामान खरीदने के लिए यहियागंज जाने की बात कह कर घर से निकले थे। नीरज आशियाना से होते हुए मवैया ओवरब्रिज पर पहुंचे। पुल चढ़ते ही बाइक सवार दो युवक उनका पीछा करने लगे। बदमाशों के पीछे आने का आभास होने पर व्यापारी ने स्कूटर की रफ्तार बढ़ा दी। इस पर बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया।
लुटेरों से भिड़ गया व्यापारी
नीरज के मुताबिक बदमाशों के चेहरे खुले हुए थे। बाइक पर पीछे बैठा युवक तेजी से उतर कर उनके पास पहुंचा और गाली देना लगा। लुटेरे ने व्यापारी से कहा कि तुम गाड़ी ठीक से नहीं चला रहे हो। इसके बाद लुटेरे ने स्कूटर पर टंगा रुपयों से भरा थैला पकड़ कर खींच लिया। जिसे बचाने के लिए नीरज भी लुटेरों से उलझ गए। विरोध होते देख एक बदमाश ने तमंचा निकाल कर नीरज पर तानते हुए थैला छोड़ने के लिए कहा। मना करने पर गोली मारने की धमकी देने लगा। लुटेरों के पास असलहा देख कर नीरज पीछे हट गए। वहीं, बदमाश रुपयों से भरा थैला लेकर भाग निकले।
व्यापारियों को पेमेंट देने के लिए रखे रुपए
नीरज ने पुलिस को बताया कि सामान खरीदने के साथ ही व्यापारियों को पुराना पेमेंट भी देना था। इसलिए वह रुपए लेकर यहियागंज जा रहे थे। नीरज के मुताबिक बाइक पर दो बदमाश थे। जिनके चेहरे खुले हुए थे। व्यापारी के मुताबिक लूट को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक लेकर ऐशबाग की तरफ गए थे। इस आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है। इंस्पेक्टर आलमबाग बृजेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि नीरज की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज किया गया है। व्यापारी ने लुटेरों का हुलिया बताया है। जिसके आधार पर पड़ताल की जा रही है।