नई दिल्ली: अगले 3 महीनों में स्टार स्पोर्ट्स (STAR SPORTS) पर महिला लाइव क्रिकेट के लिए बोनांजा ऑफर लेकर आ रहा है. स्टार नेटवर्क सबसे पहले दिसंबर में भारत महिला क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम टी20 सीरीज का प्रसारण करेगा. इसके बाद जनवरी में अंडर-19 महिला विश्व कप और दक्षिण अफ्रीका में फरवरी में महिला टी20 विश्व कप से लाइव एक्शन दिखाएगा. पिछले कुछ सालों में भारतीय महिला टीम ने शानदार फॉर्म दिखाया है. महिला टीम भी अब नई-नई ऊंचाइयां छू रही हैं.
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप से पहले स्टार स्पोर्ट्स भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टी20 सीरीज का प्रसारण भी करेगा. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का आगाज 10 फरवरी 2023 से होगा. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारत 9 दिसंबर 2022 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीमों के बीच यह सीरीज भारत में ही खेली जाएगी.
दक्षिण अफ्रीका में भारत खेलेगा ट्राई सीरीज
इसके बाद दक्षिण अफ्रीका 2023 में महिलाओं की 7 मैचों की टी20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज की मेजबानी करेगा. यह सीरीज भारत, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 19 जनवरी से 02 फरवरी 2023 के बीच खेली जाएगी.
महिला टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए अहम है दोनों सीरीज
यह दोनों ही सीरीज हरमनप्रीत एंड कंपनी के लिए महत्वपूर्ण होंगी, क्योंकि यह अगले साल होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए हैं. जब भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा तो हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में रोमांचक एक्शन देखने की उम्मीद है.
महिला टी20 विश्व कप भी दक्षिण अफ्रीका में होगा
अगले साल जनवरी में होने वाले आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम की कप्तानी शेफाली वर्मा करेंगी. शेफाली की सीनियर टीम इंडिया की साथी ऋचा घोष भी अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं. शेफाली अभी 18 साल की हैं और 69 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुकी हैं. शेफाली ने सीनियर टीम के साथ 2 महिला टेस्ट मैच, 21 महिला वनडे और 46 महिला टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. वहीं, दूसरी तरफ 19 साल की ऋचा ने 17 वनडे और 25 टी20 के साथ कुल 42 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का मानना है कि इन दोनों के चयन से सीनियर टीम को काफी मदद मिलेगी, क्योंकि महिला टी20 विश्व कप भी दक्षिण अफ्रीका में होगा.
महिला टी20 विश्व कप का आगाज 10 फरवरी 2023 से
अंडर 19 वर्ल्ड कप 14 से 29 जनवरी तक खेला जाएगा. भारत को ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका, यूएई और स्कॉटलैंड के साथ रखा गया है. प्रत्येक समूह की शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स राउंड में आगे बढ़ेंगी, जहां टीमों को छह के दो समूहों में रखा जाएगा. वहीं, सीनियर महिला टी20 वर्ल्ड कप 10 फरवरी से 26 फरवरी तक खेला जाना है.