क्या वर्ल्ड कप जीतना टीम इंडिया के बस की बात नहीं? पूर्व क्रिकेटर ने हार के बाद निकाल दी भड़ास

क्या वर्ल्ड कप जीतना टीम इंडिया के बस की बात नहीं? पूर्व क्रिकेटर ने हार के बाद निकाल दी भड़ास

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया की हार के बाद से ही फैंस और कई दिग्गज गुस्से में हैं. उसके बाद वनडे सीरीज में टीम इंडिया की लगातार हार ने जले पर नमक छिड़कने का काम किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ भी वनडे सीरीज में भारत ने हार के साथ शुरुआत की है. जिसके बाद एक बार फिर कई दिग्गजों ने गड़े मुद्दे उखाड़ना शुरू कर दिया है. उनमें से एक नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का भी है.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले भारत की तरफ से खराब बल्लेबाजी देखने को मिली. पूरी टीम महज 186 रनों पर सिमट गई. उसके बाद दूसरी पारी मैच फंसते ही भारत पर दबाव आया और टीम की तरफ से बेहद खराब फील्डिंग देखने को मिली. अंत में मेजबान टीम ने इस मैच को 1 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. मोहम्मद कैफ के मुताबिक टीम इंडिया में अब वर्ल्ड कप का खिताब जीतने की क्षमता नहीं है. उन्होंने बताया कि यदि आप क्रिकेट में प्रेशर हैंडल नहीं कर पाते तो आपके लिए बड़े टूर्नामेंट जीतना काफी मुश्किल हो जाएगा.

आपको प्रेशर में खेलना सीखना होगा- मोहम्मद कैफ

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की हार के बाद पूर्व क्रिकेटर ने कहा, आखिर में फील्डर दबाव में थे और गेंदबाज ने भी प्रेशर के कारण नो बॉल भी किए. हमने दबाव में कई गलतियां की और अगर आपको वर्ल्ड कप में खिताबी जीत दर्ज करनी है तो दबाव में खेलना सीखना होगा. कोई भी टीम तभी सफल हो पाती हैं जब वो प्रेशर में शानदार प्रदर्शन करती है.

केएल राहुल ने छोड़ा आसान सा कैच

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने मैच के अहम मोड़ पर मेंहदी हसन का आसान सा कैच छोड़ दिया. उस दौरान टीम मेजबान टीम को केवल 32 रनों की जरूरत थी. वहीं, अगली ही गेंद पर वाशिंगटन सुंदर ने कैच लेने की कोशिश तक नहीं की. जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों पर कई दिग्गजों ने नाराजगी जताई है. 7 दिसंबर को टीम इंडिया मेजबानों के खिलाफ करो या मरो के मैच में उतरेगी.


 u0i2lt
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *