Twitter पर आया नया फीचर, क्या आपने Live Tweeting आजमाया?

Twitter पर आया नया फीचर, क्या आपने Live Tweeting आजमाया?

Twitter New Feature: ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद से एलन मस्क लगातार कंटेंट मोडरेशन को लेकर बदलाव कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने एक नये फीचर Live Tweeting को जोड़ा है. यह सुविधा एक्टिव हो गई है. इस फीचर की मदद से आप आसानी से किसी इवेंट के दौरान भी ट्वीट कर पाएंगे.

ट्विटर पर इस नए फीचर को लाइव करने से पहले एलन मस्क ने खुद इसकी जानकारी यूजर्स को दी. मस्क ने ट्वीट किया कि लाइव ट्वीटिंग फीचर अब प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हो गया है

ट्विटर पर लाइव ट्वीटिंग फीचर के जरिए यूजर्स आसानी से ट्विटर पर चल रहे इवेंट के दौरान ट्वीट करने में सक्षम होंगे. साथ ही यूजर्स इवेंट के बीच में अपना ट्वीट थ्रेड जोड़ सकते हैं और व्यू पा सकते हैं.

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर कंटेंट में बदलाव को लेकर एलन मस्क यूजर्स से सलाह भी मांग रहे हैं. कई यूजर्स ने ट्विटर पर कैरेक्टर लिमिट, वर्चुअल जेल और फ्री स्पीच को लेकर कई तरह के सुझाव दिए हैं. लेखक मैट तैब्बी इस लाइव ट्वीटिंग फीचर का इस्तेमाल करने वाले पहले ट्विटर यूजर बन गए हैं.

ट्विटर पर एक यूजर्स ने एलन मस्क को वर्चुअल जेल बनाने की सलाह दी है. अगर किसी यूजर्स ने कंपनी की पॉलिसी या नियमों को तोड़ा तो उन लोगों की प्रोफाइल पर जेल का आइकन आ जाएगा और वे ट्विटर की वर्चुअल जेल में जाने के बाद ट्वीट नहीं कर पाएंगे, साथ ही किसी अन्य ट्वीट को लाइक या उस पर कमेंट दे पाएंगे.

एक यूजर ने मस्क को ट्विटर की कैरेक्टर लिमिट बढ़ाकर 1,000 करने का सुझाव दिया था, जिस पर मस्क ने कहा था यह हमारी लिस्ट में है, इस पर विचार किया जाएगा


 tfip7f
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *