New Delhi: सर्दियों में इस वाटर हीटर से दबाकर गर्म करें पानी, ना ज्यादा खर्च होगी बिजली, ना बिगड़ेगा बजट

New Delhi: सर्दियों में इस वाटर हीटर से दबाकर गर्म करें पानी, ना ज्यादा खर्च होगी बिजली, ना बिगड़ेगा बजट

Water Heater: सर्दियों में नहाने और धोने से जुड़े कामों के लिए गर्म पानी की जरूरत होती है, लेकिन गैस या चूल्हे पर बार-बार पानी गर्म करना बड़ा बोझिल काम है. इसके लिए वाटर हीटर एक अच्छा ऑप्शन होता है लेकिन इसे चलाने से बिजली ज्यादा खर्च होती और बिल बढ़ जाता है. लेकिन अगर ऐसा वाटर हीटर मिल जाए जो बिजली का बिल बचाए तो बड़ा अच्छा होगा. मार्केट में उपलब्ध Havells Solero Prime Water Heater से ऐसा संभव है. आइए जानते हैं इस वाटर हीटर से जुड़ी डिटेल..

Havells Solero Prime Water Heater एक सोलर हीटर को बॉथरूम और किचन दोनों के लिए किया जा सकता है. इंस्टॉलेशन के दौरान इसकी एक यूनिट को छत पर रखना होता है. जबकि दूसरी यूनिट को किचन और बॉथरूम में इंस्टॉल किया जाता है. इस हीटर की वाटर कैपिसिटी 100 लीटर है. इसमें एक बार पानी गर्म करने के बाद दिन-रात गर्म पानी का इस्तेमाल बर्तन धोने, नहाने और पोछा लगाने के काम में किया जा सकता है. 

इस सोलर हीटर के टैंक को खास मैटेरियल से तैयार किया गया है, जिससे इसमें मौजूद पानी रात में कम तापमान के बावजूद ठंडा नहीं होता है. यानी आपको बार-बार पानी गर्म करने की जरुरत नहीं होगी और इससे बिजली का खर्च कम होगा यानी बिल पर इसका सीधा असर होगा

फ्लोर माउंटेड है मतलब इसे घर की छत पर रखना होगा. इसके अंदर की तरफ स्टील टैंक का इस्तेमाल किया गया है.

Havells Solero Prime Water Heater में बाहर की ओर Vitreous इनेमल कोटिंग की गई है जबकि इसे अंदर की तरफ ANODE ROD का इस्तेमाल किया गया है

Havells Solero Prime Water Heater को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. इस सोलर वाटर हीटर की कीमत 30,490 रुपये है. इसकी खरीद पर इंटर टैंक पर 7 साल की वारंटी मिलती है


 uhdpl3
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *