यमुना एक्सप्रेस-वे: मथुरा में सब्जियों से भरे DCM की खड़े ट्रक से हुई टक्कर, 3 की हालत गंभीर

यमुना एक्सप्रेस-वे: मथुरा में सब्जियों से भरे DCM की खड़े ट्रक से हुई टक्कर, 3 की हालत गंभीर

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर देर रात DCM की सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में 3 लोग DCM की केबिन में फंसकर घायल हो गए। केबिन में फंसे लोगों को एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायल अवस्था में निकाला, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है। हादसा थाना नौहझील क्षेत्र में हुआ।

सब्जियां ले कर जा रहा था

हाथरस से सब्जियां ले कर अलीगढ़ के थाना गंगीरी क्षेत्र निवासी संजय नोएडा जा रहे थे। DCM में मिर्च और मटर ले कर जा रहे संजय की गाड़ी थाना नौहझील क्षेत्र के माइल स्टोन 68 के पास पहुंची कि तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।

एक घंटे तक केबिन में फंसे रहे DCM सवार

हादसा इतना तेज था कि DCM की ड्राइवर केबिन में बैठे 3 लोग उसी में फंस गए। हादसे की जानकारी मिलते ही थाना नौहझील पुलिस और यमुना एक्सप्रेस वे कर्मी मौके पर पहुंचे। इसके बाद केबिन में फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू हुआ। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे 3 लोगों को घायल अवस्था में बाहर निकाला।

केबिन में फंसे लोगों को पुलिस और डॉक्टर देते रहे हौसला

हादसे के बाद DCM की केबिन में फंसे कपिल, भूरा और संजय को निकालने के लिए जब पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया तो तीनों घबराने लगे। इसके बाद पुलिस ने और मौके पर पहुंची नौहझील सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर और अन्य स्टाफ ने उनको हौसला दिया और सकुशल बाहर निकालने का भरोसा दिया। काफी देर बाद जब सफलता नहीं मिली तो केबिन और बाकी ट्रक की बॉडी को अलग अलग किया गया। जिसके बाद तीनों को घायल अवस्था में बाहर निकाला।

हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भागा

टक्कर इतनी तेज हुई कि आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके की ओर दौड़े, लेकिन ग्रामीण और पुलिस जब तक मौके पर पहुंचते उससे पहले ही सड़क किनारे खड़े ट्रक को लेकर ड्राइवर भाग गया। इस हादसे में DCM में भरी सब्जियां भी एक्सप्रेस-वे पर बिखर गई।


 6h8x1f
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *