पाकिस्तान: सुरक्षा बलों ने टीटीपी कमांडर और 10 अन्य को मुठभेड़ में किया ढेर

पाकिस्तान: सुरक्षा बलों ने टीटीपी कमांडर और 10 अन्य को मुठभेड़ में किया ढेर

पेशावर: पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अपने मुल्क के उत्तर पश्चिमी हिस्से में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के एक कमांडर के साथ-साथ 10 अन्य आतंकवादियों को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया. सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने अशांत लक्की मारवत जिले में हुई मुठभेड़ में टीटीपी कमांडर टिपू और 10 अन्य को ढेर कर दिया. सूत्रों ने बताया कि इस मुठभेड़ में कुछ सुरक्षाकर्मियों के भी हताहत होने की खबर है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी थी.

अफगान सीमा से आए टीटीपी के लड़ाके सुरक्षा बलों के जाल में फंस गए जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने बीते सोमवार को पाकिस्तान सरकार के साथ गत जून में किये गये अनिश्चित कालीन संघर्षवरिाम समझौते को निरस्त कर दिया. टीटीपी ने अपने लड़ाकों को पाकिस्तानभर में हमले का आदेश दे दिया.

Leave a Reply

Required fields are marked *