KGMU यानी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के एनेस्थीसिया एंड क्रिटिकल केयर विभाग के डॉ.तन्मय तिवारी को शिलांग में सम्मानित किया गया हैं। इंडियन सोसाइटी ऑफ एनेस्थीसियोलॉजिस्ट की सालाना कांफ्रेंस में उन्हें टैलेंट अवॉर्ड दिया गया हैं।
डॉ. तन्मय को एनेस्थीसिया के फील्ड में बेहतरीन काम करने के लिए इस साल के यंग टैलेंट अवॉर्ड 2022 से सम्मानित किया गया हैं। कहां जा रहा है कि यह अवॉर्ड पाने वाले डॉ. तन्मय लखनऊ के पहले चिकित्सक हैं, यानी, KGMU में ही नही, SGPGI और लोहिया संस्थान में भी अब तक यह अवॉर्ड किसी अन्य चिकित्सक को नही मिला हैं।
39000 सदस्य डॉक्टरों का हैं एसोसिएशन
इंडियन सोसाइटी ऑफ एनेस्थीसियोलॉजिस्ट में फिलहाल देशभर के करीब 39 हजार डॉक्टर शामिल होंगे। कानपुर के मूल निवासी डॉक्टर तन्मय ने मेरठ ने डाक्टरी का अंडरग्रेजुएट कोर्स और बाद में फिर KGMU से PG कोर्स किया हैं।