इटावा: शिवपाल के करीबी BJP में शामिल; बसरेहर ब्लॉक प्रमुख व सपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री का होटल गिराने का नोटिस

इटावा: शिवपाल के करीबी BJP में शामिल; बसरेहर ब्लॉक प्रमुख व सपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री का होटल गिराने का नोटिस

इटावा में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेहद करीबी लोग बीजेपी में शामिल हो गए। हालांकि इसके पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है। चर्चा है कि सत्ता पक्ष के दबाव के चलते प्रसपा कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए। इनमें से एक पूर्व ब्लाक प्रमुख भी हैं, जिनके गेस्ट हाउस को गिराने का नोटिस 4 दिन पहले ही जारी हुआ था।

मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव बेहद दिलचस्प होता जा रहा है। जैसे ही समाजवादी पार्टी की ओर से डिंपल यादव के नाम की घोषणा की गई वैसे ही सत्ता पक्ष ने सपा से पूर्व सांसद रहे लेकिन बीजेपी में विधानसभा के दौरान शामिल हुए रघुराज सिंह शाक्य के नाम की घोषणा कर दी गई। जिसके बाद माना जा रहा था कि बीजेपी की ओर से ज्यादा दिलचस्पी मैनपुरी सीट पर नहीं दिखाई दे रही है।

दोनों पार्टियों के बड़े नेता प्रचार में जुटे

लेकिन चुनाव प्रचार जैसे जैसे ही आगे बढ़ता गया वैसे ही बीजेपी ने इस चुनाव में सूबे मुख्यमंत्री से लेकर कई मंत्रियों ने लोकसभा क्षेत्र में डेरा डाल लिया है। इस लोकसभा के हर गांव बूथ स्तर पर प्रचार प्रसार में जुटे दिखाई दे रहे हैं। हालांकि समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं है। पूरा कुनबा टीम बनाकर पूरे लोकसभा में डिंपल की जीत के लिए जुटा हुआ है।

प्रसपा के जिलाध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख आए भाजपा में

अब बीजेपी ने एक और बड़ा झटका समाजवादी पार्टी और शिवपाल यादव को दिया है जिसमें इटावा जिले के प्रसपा जिलाध्यक्ष सुनील यादव, बसरेहर ब्लॉक प्रमुख बबलू यादव समेत एक दर्जन लोग भाजपा में शामिल हो गए। जिससे सपा को बहुत ज्यादा नुकसान की संभावना तो नही जताई जा रही लेकिन इसके पीछे दवाब और शिवपाल से नाराजगी की बात जरूर सामने आ रही है।

एक होटल व मैरिज पैलेस के खिलाफ जारी हुआ है नोटिस

गौरतलब है 4 दिन पूर्व बसरेहर ब्लॉक प्रमुख बबलू यादव को एडीएम विनियमित क्षेत्र कार्यालय से एक नोटिस जारी हुआ, जिसमें ब्लॉक बबलू यादव का कानपुर आगरा हाईवे व फर्रुखाबाद रोड के मिलान बिन्दु पर कस्बा इटावा में अवधेश यादव, राजीव यादव व दिलीप यादव उर्फ बब्लू, ब्लाक प्रमुख बसरेहर, द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराये रेखा पैलेस नाम से बारात घर का संचालन किया जा रहा है जो कि उप्र आरबीओ एक्ट -1958 का उल्लंघन है। साथ ही एक सपा नेता के होटल के लिए भी नोटिस जारी हुआ था जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि अवैध निर्माणों के विरुद्ध आरबीओ एक्ट-1958 की धारा-10 के अन्तर्गत नोटिस निर्गत की गयी है। स्पष्टीकरण संन्तोषजनक न पाये जाने पर भवन गिराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

नोटिस जारी होने के बाद बदला पाला

यानी चार दिन पहले ही यह नोटिस जारी हुआ था और बबलू यादव बीजेपी में शामिल हो गए इसी कारण कही न कहीं इसमें दवाब की राजनीति के चलते और शिवपाल यादव से नाराजगी के कारण यह लोग बीजेपी में शामिल होने की बात सामने आरही है।


 ssv60b
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *