टूट गया है आपका स्मार्टफोन तो न हों परेशान, इन टिप्स से रिकवर करें अपना सारा डेटा

टूट गया है आपका स्मार्टफोन तो न हों परेशान, इन टिप्स से रिकवर करें अपना सारा डेटा

नई दिल्ली: आज के समय में स्मार्टफोन लोगों की जरूरत बन गई है. इसका इस्तेमाल लोगों को कॉल करने के अलावा कई जरूरी फाइल और तस्वीरें सेव करने के लिए भी किया जाता हैं. मार्केट में अलग-अलग कंपनी की स्मार्टफोन उपलब्ध हैं. एंड्रॉयड डिवाइस टूट जाने के बाद इसमें से डेटा रिकवर करने में बहुत सारे लोगों को परेशानी होती है. क्या आप भी स्मार्टफोन की स्क्रीन टूट जाने के बाद इसमें से डेटा रिकवर करना चाहते हैं. इसके लिए लैपटॉप या पीसी की मदद ले सकते हैं.

इसके अलावा इंटरनेट पर बहुत सारे सॉफ्टवेयर उपलब्ध है जिसे डाउनलोड करने के बाद स्मार्टफोन से कंप्यूटर में डेटा ट्रांसफर करने की सुविधा मिलती है. 

ओटीजी कनेक्टिविटी की करें जांच

स्मार्टफोन टूट जाने पर ओटीजी की मदद से पेनड्राइव या एसडी कार्ड में बहुत ही आसानी से डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं. आपको बताते चलें कि इसके लिए स्मार्टफोन में ओटीजी कनेक्टिविटी होना बहुत जरूरी है. इसके अलावा एंड्राइड 7 या इससे कम एंड्रॉयड पर ही डेटा ट्रांसफर करने की सुविधा मिलती है. लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इस सुविधा का लाभ नहीं ले सकते हैं. दरअसल स्मार्टफोन कंपनियां डेटा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एंड्रॉयड 7 वर्जन के बाद इसमें बदलाव कर चुकी है.

वीएनसी प्रोग्राम की ले सकते हैं मदद

अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप हो तो इसमें डेटा ट्रांसफर करने में बहुत आसानी होगी. इसके लिए एक थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करते समय डेटा की सुरक्षा का खास ख्याल रखें इसके अलावा टर्म एंड कंडीशन को ध्यान से पढ़ने के बाद ही परमिशन दें.

इस सॉफ्टवेयर का नाम वीएनसी प्रोग्राम है. स्मार्टफोन में डेटा केबल लगाने के बाद इसे कंप्यूटर से कनेक्ट कर इसमें मौजूद सभी चीजें डेस्कटॉप वर्जन में देख पाएंगे. इसके अलावा डाटा ट्रांसफर करने की भी सुविधा मिलेगी.

एयरड्रॉयड से भी कर सकते हैं डेटा रिकवर

स्मार्टफोन से डाटा रिकवर करने के लिए एयरड्रॉयड सॉफ्टवेयर की मदद ले सकते हैं. इससे स्मार्टफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करने की सुविधा मिलती है. इसका इस्तेमाल आप कंप्यूटर एप्लिकेशन या वेब इंटरफेस के जरिए कर सकते हैं.

आपको बताते चलें कि इससे डेटा ट्रांसफर करने के लिए इस स्मार्टफोन में भी इस ऐप का होना बहुत जरूरी है. अगर आपके साथ भी स्मार्टफोन टूटने फूटने की समस्याएं बार-बार होती रहती है तो पहले से ही इस ऐप को डाउनलोड करके रख सकते हैं.


 7c21n1
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *