सोमवार को गोरखपुर में एक रेप पीड़िता ने CM योगी से मुलाकात की। कैंट इलाके की रहने वाली महिला ने CM को प्रार्थना पत्र देकर कहा- ससुर पुलिस विभाग से रिटायर्ड दरोगा हैं और वे मेरे साथ गंदी हरकत करते हैं। मेरे देवर ने भी मेरा रेप किया। कैंट पुलिस के पास गई तो छेड़खानी का केस दर्ज कर दिया गया। रेप की धारा बढ़ाने के लिए एयरफोर्स चौकी इंचार्ज सुनीता सिंह ने मुझसे 20 हजार रुपए लिए। इसके बाद 164 के बयान दर्ज किए गए। रेप की पुष्टि होने के बाद भी धारा नहीं बढ़ाई।
पुलिस ने उल्टा ससुर के दवाब में छेड़खानी की धारा भी केस से हटा दी। मैं लगातार पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रही हूं और आपके पास आज चौथी बार आई हूं। लेकिन, मुझे इंसाफ नहीं मिला। अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो मैं अब अपने बेटे के साथ सुसाइड कर लूंगी...। इस पर योगी ने न्याय का आश्वासन दिया।
1. पहले फ्लोर पर बना लिया PM आवास
गोरखनाथ इलाके की जटेपुर की रहने वाली संजू कन्नौजिया ने भी CM योगी से मदद की गुहार लगाई। उनका कहना था कि उनके मकान के पश्चिम तरफ खाली जमीन पर बगैर रजिस्ट्री कराए उषा देवी पत्नी लाल साहब ने दो मंजिला मकान बनवा लिया है।
ग्राउंड फ्लोर के ऊपर पहली मंजिल पर प्रधानमंत्री आवास बना है। उसका दरवाजा और रास्ता उन्होंने हमारी जमीन में खोला है। विरोध करने पर लगातार मारपीट कर रही है और पूरा परिवार धमकी देता है। CM योगी ने उन्हें मदद का भरोसा दिया है।
2. दबंगों ने कब्जा कर लिया खेत
चौरीचौरा इलाके के सरदारनगर बसडिला की रहने वाली आशा शुक्ला भी अपनी जमीन विवाद को लेकर CM के जनता दरबार में पहुंचीं। उनका कहना था कि उनके खेत और जमीन को आसपास के कई लोगों ने कब्जा कर लिया है।
जबकि, जमीन के कागज में उनका नाम दर्ज है। इसके लिए कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुकी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। आशा शुक्ला का कहना था कि वे काफी उम्मीद लेकर इस बार CM के पास आई हैं, ताकि उन्हें मदद मिल सके।
जनता दरबार में पहुंचे 800 लोग
CM योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। इस बार अपनी समस्याएं लिए यहां 800 लोग पहुंचे थे। दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के बाहर सोमवार सुबह CM योगी पहुंचे। CM खुद एक-एक फरियादी के पास गए और उनकी समस्याओं को सुने। उन्होंने पीड़ितों को मदद का भरोसा दिलाया।
हालांकि, इनमें कई ऐसे भी फरियादी पहुंचे थे जो पहले भी कई बार यहां आकर गुहार लगा चुके हैं। उनका कहना है कि उन्हें अब तक न्याय नहीं मिला। जबकि, CM ने सभी को मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही इलाज के लिए मदद मांगने आए लोगों से कहा कि रुपए के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा।
गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन कर CM ने की गोसेवा
इससे पहले सुबह मठ से बाहर आए CM योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन पूजन किया। इसके बाद अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर माथा टेक आशीर्वाद लिया। मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए गोशाला पहुंचे, वहां गोसेवा की।
योगी को अपने बीच पाकर गोवंश खुद उनके पास चले आए। योगी ने गायों को गुड़ और चना खिलाया। जनता दर्शन के बाद योगी ने श्वान कालू और गोलू को बिस्किट खिलाने के साथ ही उन्हें दुलार किया।