हीरोपंती झाड़ने के लिए किया स्टंट, मुरादाबाद पुलिस ने पांचों को लगाई हथकड़ी

हीरोपंती झाड़ने के लिए किया स्टंट, मुरादाबाद पुलिस ने पांचों को लगाई हथकड़ी

मुरादाबाद के मुख्य बाजार में हीरोपंती झाड़ने के लिए किया गया स्टंट 5 युवकों को भारी पड़ गया। 2 दिन पहले पांच युवकों ने एक ही बाइक पर सवार होकर शहर के कटरा नाज बाजार में बाइक दौड़ाई थी। इस दौरान तीन युवक बाइक की सीट पर थे तो बाकी दो युवक अपने साथी के घुटनों पर लटके थे।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल होने के बाद पुलिस ने इन पांचों को ढूंढ निकाला है। बाइक चला रहे युवक की पहचान असालतपुरा निवासी शमीम दादा के रूप में हुई है। अपने एरिया में छोटी-मोटी हेकड़ी दिखाने की वजह से लोग उसे शमीम दादा के नाम से पहचानते हैं।

इंस्पेक्टर कोतवाली ने बताया कि पकड़े गए बाकी 4 युवक भी असालतपुरा के ही रहने वाले हैं। इनके नाम इरशाद, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद वसीम और मोहम्मद आरिफ हैं। पुलिस ने वीडियो की मदद से इन पांचों को ढूंढ निकाला। पांचों युवकों का चालान कोतवाली पुलिस ने सोमवार को शांति भंग की आशंका में किया है। मेडिकल कराने के बाद पांचों को नॉन ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया।


 qjav7w
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *