26 नवंबर को मुंबई पुलिस ने 17 विदेशी नागरिकों के खिलाफ दर्ज किया है। ये सभी विदेशी बॉलीवुड फिल्म क्रू का हिस्सा हैं। पुलिस के अनुसार इन 17 लोगों में करीब 10 महिलाएं हैं, वहीं बाकी 7 पुरुष हैं। ये लोग लंबे समय बिना वीजा के भारत में रह रहे हैं। इतना ही नहीं विदेशी नागरिक बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउसेज में काम भी कर रहे हैं।
पुलिस रेड के बाद हुआ मामले का खुलासा
दहिसर पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर ने मीडिया से बातचीत में कहा- पुलिस अधिकारियों ने कोकनी पाड़ा एरिया में छापा मारा। उस दौरान वहां किसी फिल्म की शूटिंग चल रही थी। वहीं पर कई विदेशी नागरिक थे, पुलिस ने उन सभी के डॉक्यूमेंट चेक किए। इस दौरान पता चला कि उनमें से कई लोग ऐसे जिनके पास कोई डॉक्यूमेंट्स नहीं थे।
फॉरेन एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने आगे बताया- इतना नहीं कई लोगों के पास वीजा भी नहीं था, लंबे समय से ये लोग इल्लीगल तरीके से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे थे। ये सभी विदेशी लोग अलग-अलग देशों से हैं। इन सभी लोगों ने वीजा के नियमों का उल्लंघन किया है, इन सभी के खिलाफ फॉरेन एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
सीनियर इंस्पेक्टर के अनुसार इन सभी विदेशी लोगों को गोवा से लाया गया था। इस वक्त पुलिस सप्लायर की तलाश में जुटी हुई है। बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस में इन सभी को फिल्म में काम पर रखा गया था, जिसकी शूटिंग दहिसर में चल थी।
अन्य जगहों पर भी कर सकती है छापेमारी
पुलिस की नजर में ये मामला तब सामने आया, जब मुंबई कांग्रेस एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री विंग के श्री नाइक इस मामले की कंप्लेंट की। नाइक ने कंप्लेंट में लिखा- हमें पता चला है कि कई विदेशी लोग शूटिंग के लिए होने से एल पी शिंगते फिल्म स्टूडियो लाए गए हैं। इन सभी विदेशियों के पास वीजा भी नहीं है। जिस कारण हमने पुलिस से कांटेक्ट करने का फैसला लिया। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर सकती हैं। हालांकि, अभी तक पुलिस की तरफ से कोई नई जानकारी नहीं सामने आई है।
बॉलीवुड में विदेशी लोगों को काम देने का बढ़ता ट्रेंड
कुछ दिनों पहले ही फिल्म यूनियन के लीडर्स ने आरोप लगाया था कि कई विदेशी लोग सालों से बॉलीवुड में बिना प्रॉपर वर्क परमिट के काम कर रहे हैं। लीडर्स ने ये भी कहा कि धीरे-धीरे बॉलीवुड में विदेशी लोगों को कास्ट करने का चलन बढ़ता जा रहा है। लोग आर्टिस्ट से लेकर सभी तरह के एक्सपर्ट्स के लिए फॉरेनर्स को काम देते हैं, जिससे भारतीय लोगों को रोजगार मिलने में मुश्किल हो रही है।