बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले अब हमारे बीच नहीं रहे। बीमारी के चलते 26 नवंबर को 77 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। विक्रम गोखले ने पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में अंतिम सांस ली। पिछले 18 दिनों से वो हॉस्पिटलाइज थे। बुधवार से ही उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। इस दौरान उनकी मौत की अफवाह भी सामने आई थी, जिसका परिवार ने खंडन किया था। एक्टर के निधन से देश भर में शोक का माहौल है। बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स समेत कई नेताओं ने दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि दी है।
डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने दी श्रद्धांजलि
ट्विटर हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने लिखा- मराठी और हिंदी दोनों ही सिनेमा की शोभा बढ़ाने वाले दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले के निधन से सिनेमा जगत और थिएटर इंडस्ट्री को अपूर्णीय क्षति पहुंची है।
उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला- अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने लिखा- विक्रम गोखले ने निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। उनके साथ भूल भुलैया, मिशन मंगल जैसी फिल्मों में काम किया, उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। ओम शांति।
मैं उन्हें देखते हुए बड़ा हुआ - सयाजी शिंदे
अभिनेता सयाजी शिंदे ने कहा कि विक्रम गोखले का निधन बेहद दुखद है। हम उनकी एक्टिंग देखते हुए बड़े हुए हैं। उनके जाने से एक अच्छा गुरु खो गया है। इस मुश्किल घड़ी में हम उनके परिवार के साथ हैं।
ऐसा कलाकार फिर कभी नहीं होगा- रोहिणी हट्टंगड़ी
एक्ट्रेस रोहिणी हट्टंगडी ने कहा, विक्रम गोखले के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. हमारा एक दोस्त अब हमारे बीच नहीं है। वह और मैं पहली बार पुणे में मिले थे। मैं तब एक कथावाचक के रूप में काम कर रही थी। मैं हमेशा उनके स्वभाव, उनके काम करने के तरीके से प्रभावित रही। मुझे उनकी रचनाएं बहुत अच्छी लगीं। ऐसा अभिनेता फिर कभी नहीं मिलेगा। मुझे उनके साथ एक-दो फिल्मों में काम करने का मौका मिला।
मनोज बाजपेयी ने कहा, भारतीय सिनेमा ने अद्भुत सितारा खो दिया
भारतीय सिनेमा ने एक अद्भुत सितारा को खो दिया है। अय्यारी में उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला और सेट पर उनके साथ कुछ बेहतरीन पल साझा किए। श्री विक्रम गोखले जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। मेरे विचार और प्रार्थना परिवार के साथ हैं।