बीजिंग में बने आइसोलेशन सेंटर, लोगों को घरों पर रहने की सलाह, जमकर हो रही ऑनलाइन शॉपिंग

बीजिंग में बने आइसोलेशन सेंटर, लोगों को घरों पर रहने की सलाह, जमकर हो रही ऑनलाइन शॉपिंग

बीजिंग: चीन की राजधानी बीजिंग में कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर और क्षेत्रीय अस्पतालों के निर्माण में तेजी लाने के स्थानीय प्रशासन ने आदेश दिए. इसके बाद लोगों ने शुक्रवार को हड़बड़ी में सुपरमार्केट से तथा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जरूरी चीजों की भारी खरीददारी की. बीजिंग के कुछ जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है. इसके बाद खाद्य पदार्थ और अन्य जरूरी चीजों की मांग बढ़ गई है. पिछले कई महीनों से शहर में ऐसी स्थिति नहीं नजर आई थी.

देश में कोविड-19 के रोजाना मामले रिकॉर्ड छू रहे हैं. शुक्रवार को कोरोना के 32,695 नए मामले सामने आए. उनमें 1860 बीजिंग के हैं तथा ज्यादातर में इस महामारी के लक्षण नहीं हैं. जल्दबाजी में आइसोलेशन सेंटर में तब्दील किए गए जिम, प्रदर्शनी केंद्र तथा अन्य बड़ी खुली जगह भीडभाड़, गंदगी , खाद्य आपूर्ति में कमी आदि को लेकर बदनाम रहे हैं.

लोगों को घर पर रहने की सलाह

बीजिंग के ज्यादातर निवासियों को उनके परिसरों से बाहर नहीं जाने की सलाह दी गई है. उनके परिसरों को घेरा जा रहा है. प्रवेश द्वार पर सर से पैर तक सफेद कपड़े में ढके कर्मी अनधिकृत लोगों को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं . यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि निवासी प्रवेश पाने के लिए अपने सेलफोन हेल्थ एप से स्कैन करें.

बीजिंग में कुछ किराना सेवा आपूर्ति मंचों पर मांग चरम पर पहुंच गई है. मांग में वृद्धि और कर्मचारियों की कमी के चलते कुछ ग्राहक शुक्रवार को अलीबाबाज फ्रेशिप्पो और मीचुअन मैकाई जैसे ऑनलाइन किराना सेवाओं के जरिए शुक्रवार को उसी दिन के लिए सामानों की बुकिंग नहीं कर पाए. कुछ चीनी उपयोगकर्ताओं ने कहा कि कुछ ऐसे डिलीवरी कर्मी हैं जिनके परिसर में लॉकडाउन है जिससे कर्मियों की कमी हो गई है. वैसे एसोसिएटेड प्रेस इस खबर की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करती है. अलीबबा ने भी तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है.

Leave a Reply

Required fields are marked *