नथिंग ईयरबड्स जैसे ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले pTron Bassbuds Nyx ईयरबड्स भारत में लॉन्च हो गए हैं. ये ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.1 के साथ आते हैं. इसमें रिस्पोंसिव टच कंट्रोल भी दिया गया है. भारत में इसकी कीमत 1299 रुपये है. ईयरबड्स को अमेजन इंडिया के माध्यम से 999 रुपये की विशेष लॉन्च कीमत पर खरीदा जा सकता है.
अगर आप ट्रांसपैरेंट ईयरबड्स खरीदने की योजना बना रहे हैं , तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, pTron ने भारत में अपने लेटेस्ट Bassbuds Nyx ईयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं. बेहतर ऑडियो परफोर्मेंस के लिए ईयरबड्स में पावरफुल 10 मिमी ड्राइवर दिए गए हैं. इसके चार्जिंग केस में एक एलईडी डिस्प्ले है, जो केस की बैटरी लेवल को जानने में आपकी मदद करता है. इसे आसानी से आपके लैपटॉप और स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है. इसका डिजाइन नथिंग ईयरबड्स जैसा है.
pTron Bassbuds Nyx ब्लूटूथ 5.1 के साथ आता है. इसमें रिस्पोंसिव टच कंट्रोल भी दिया गया है, जो आपको टच पैनल को टैप करके कॉल का जवाब देने, रिजेक्ट करने, वॉल्यूम कंट्रोल करने और म्यूजिक चलाने/रोकने की अनुमति देता है. कंपनी ने इसे दो कलर में पेश किया है. ईयरबड्सन में मोनो और स्टीरियो मोड भी दिया गया है.
pTron Bassbuds Nyx एक बार चार्ज करने पर 9 घंटे का बैकअप देता है. इसे एक बार चार्ज करने पर 32 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है. चार्जिंग के लिए, हेडफोन में टाइप-सी पोर्ट और तेज चार्जिंग फ़ंक्शन होता है. नए ईयरबड्स IPX4 वाटर रसिस्टेंट तकनीक से लैस हैं.
इयरफ़ोन 10 मिमी डायनामिक ड्राइवर्स से लैस हैं जिनके बारे में दावा किया जाता है कि ये बैलेंस्ड बास, मिड और ट्रिबल परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं. Ptron Nyx TWS ईयरबड्स एक एडवांस्ड चिपसेट से लैस है, जो एक सहज फिल्म देखने के अनुभव के लिए 50ms लो लैटेंसी प्रदान करता है.
भारत में इसकी कीमत 1299 रुपये है. ईयरबड्स को अमेजन इंडिया के माध्यम से 999 रुपये की विशेष लॉन्च कीमत पर खरीदा जा सकता है. यह ऑफर सीमित अवधि के लिए है. कंपनी ने इसे दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट में पेश किया है.