New Delhi: 5 हजार से भी कम कीमत पर उपलब्ध हैं ये गेमिंग कंसोल, आज ही घर ले आएं घर

New Delhi: 5 हजार से भी कम कीमत पर उपलब्ध हैं ये गेमिंग कंसोल, आज ही घर ले आएं घर

नई दिल्ली: ज्यादातर लोग गेम खेलने के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. जिन लोगों की रूचि ऑनलाइन गेमिंद में बहुत ज्यादा होती है , वे लोग गेमिंग पीसी या फिर लैपटॉप खरीद लेते हैं. वहीं दूसरी तरफ बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जो गेम्स का मजा लेने के लिए गेमिंग कंसोल खरीदते हैं. इसकी कीमत बहुत ज्यादा होती है बच्चे और ज्यादातर कॉलेज के छात्र इसके लिए पैसे इकट्ठा करते हैं. क्या आप भी इसका मजा लेने के लिए गेमिंग कंसोल खरीदना चाहते हैं.

मार्केट में बहुत सारे गेमिंग कंसोल ऐसे भी उपलब्ध हैं जिसकी कीमत 5 हजार रुपये से भी कम है. फीचर्स के मामले में यह कई कंसोल को टक्कर देती है. इसमें आपको इनबिल्ट गेम्स भी मिलते हैं. चलिए अब आपको बाजार में कम कीमत पर उपलब्ध गेमिंग कंसोल के बारे में बताते हैं.

GSH Video Game Box

GSH कंपनी ज्यादातर बजट वीडियो गेमिंग कंसोल बनाती है. GSH Video Game Box G 5 WiFi 4K ऑनलाइन अमेजन पर उपलब्ध है. 8 से 10 मीटर तक वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ वाले इस कंसोल की शुरुआती कीमत 4998 रुपये है. वहीं सामान्य दिनों इसे खरीदने के लिए आपको कम से कम 5997 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें 4 लोगों की कनेक्टिविटी मिलती है. एक साथ बैठकर परिवार के साथ मल्टीप्लेयर गेम्स का मजा ले सकते हैं. इसके अलावा ये 5,600 इन-बिल्ट गेम्स से लैस है.

New World Tv video Game

New World TV video game को इंस्टॉल करना बहुत आसान है. इसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं. यह एक तरह का प्लग एंड प्ले गेम स्टिक है इसकी शुरुआती कीमत 3,499 रुपये है. इसमें आपको 10000 से भी ज्यादा प्रीलोडेड गेम देखने को मिलेंगे. सिर्फ इतना ही नहीं इससे गेम खेलने के लिए आपको अलग से इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसमें 2GB का रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दिया गया है. टीवी से कनेक्ट करने के लिए इसमें आपको एचडीएमआई पोर्ट भी देखने को मिलेंगे.

GSH 4.3 inch हैंडहेल्ड गेम कंसोल

GSH 4.3 inch हैंडहेल्ड गेम कंसोल ऑनलाइन अमेजन पर उपलब्ध है. अगर आप हैंडहेल्ड गेमिंग कंसोल्स की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इसे खरीदने के लिए आपको 3,499 रुपये खर्च करने होंगे. किसी बच्चे को बर्थडे पर गिफ्ट देना चाहते हो तो इसके लिए यह एक अच्छा गिफ्ट हो सकता है. इसके कॉर्नर पर आपको गेमिंग कंट्रोल बटन देखने को मिलेंगे. एक बार फुल चार्ज करने पर लगातार इस पर 4 घंटे तक गेम खेल सकते हैं.


 2az1yw
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *