नई दिल्ली: टेक दिग्गज सैमसंग की M सीरीज के Samsung Galaxy M32 Prime Edition की कीमत में भारी कटौती की है. अब आप सैमसंग गैलेक्सी एम32 प्राइम एडीशन फोन को डिस्काउंट के साथ 10,000 रुपये से कम में घर ले जा सकते हैं. यह मौका लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रहा है. बता दें कि सैमसंग M-सीरीज के स्मार्टफोन्स दमदार बैटरी और शानदार कैमरा परफोर्मेंस के लिए जाने जाते हैं और एम सीरीज में कंपनी मिडरेंज फोन पेश करती है.
सैमसंग गैलेक्सी M32 प्राइम एडिशन के नाम से ही साफ है कि इस स्मार्टफोन का कनेक्शन अमेजन प्राइम से है. इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी आपको 3 महीने की Amazon Prime मेंबर्शिप फ्री देती है. गौरतलब है कि ज्यादातर बजट डिवाइसेज में LCD IPS डिस्प्ले मिलता, जबकि सैमसंग के इस डिवाइस AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.
क्या है डील?
सैमसंग गैलेक्सी एम32 प्राइम एडीशन को 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है. इसे अमेजन ने 21 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया है, जिससे डिवाइस की कीमत 13,499 रुपये रह जाती है. साथ ही इस फोन पर कंपनी कई बैंक ऑफर ऑफर भी दे रही है.
इन बैंक ऑफर्स का फायदा उठाकर आप इसे केवल 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. इतनी ही नहीं कंपनी फोन पर शानदार एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 12,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट पा सकते हैं.
फोन के स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग गैलेक्सी एम32 प्राइम एडीशन में कंपनी 6.4 इंच का सुपर AMOLED Infinity-U FHD+ डिस्प्ले दे रही है. इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है. साथ ही इसे गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है. फोन मी़डियाटेक हेलियो G80 ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड OneUI 4.1 ओपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है.
कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 64MP का मेन कैमरा, एक 8MP का डेप्थ सेंसर, 2MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 20MP फ्रंट कैमरा मिलता है.
6,000mAh की बैटरी
डिवाइस में बड़ी 6,000mAh की दमदार बैटरी मिलती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. हालांकि इसके बॉक्स में 15W का चार्जर ही मिलता है. वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई – मोबाइल हॉटस्पॉट और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिलते हैं. सैमसंग गैलेक्सी एम31 प्राइम एडिशन के सेंसर में गायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, म्यूजिक प्लेयर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए गए हैं.