भारत में ROG फोन 6 और ROG फोन 6 प्रो की सेल शुरू, 18GB रैम के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स

भारत में ROG फोन 6 और ROG फोन 6 प्रो की सेल शुरू, 18GB रैम के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स

नई दिल्ली: इस साल ASUS ने भारत में अपने ROG 6 सीरीज लॉन्च की थी. इसके बाद जुलाई में ताइवान की टेक दिग्गज ने नए गेमिंग फोन लॉन्च किया था. हालांकि, कंपनी ने इसकी सेल और उपलब्धता के बारे कोई जानकारी नहीं दी थी. कंपनी ने अब फोन को सेल के लिए उपलब्ध करवा दिया है. शुक्रवार को ROG फोन 6 और ROG फोन 6 प्रो को विजय सेल पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया. कंपनी ने भी कंफर्म किया है कि दोनों फोन विजय सेल्स के माध्यम से बेचे जाएंगे.

ROG फोन की खासियत इसकी परफॉर्मेंस यूनिट है. फोन के प्रो मॉडल में पीछे की ओर ROG विजन कलर PMOLED डिस्प्ले दिया गया है. बता दें कि दोनों फोन के बीच प्रमुख अंतर रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन का है. दोनों फोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ आते हैं. डिवाइस में 6000mAh की दमदार बैटरी मिलती है.

दोनों फोन की कीमत और उपलब्धता

भारत में ASUS आरओजी फोन 6 के एकमात्र 12GB/256GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 71,999 रुपये है. वही, ROG फोन 6 प्रो के 18GB / 512GB वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है, आरओजी फोन 6 फैंटम ब्लैक और स्टॉर्म व्हाइट कलर में उपलब्ध है. वहीं, आरओजी फोन 6 प्रो वेरिएंट सिर्फ स्टॉर्म व्हाइट कलर में आता है. विजय सेल्स चुनिंदा बैंकों के माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या EMI पेमेंट पर 2,500 रुपये तक की छूट दे रहा है

फोन्स के स्पेसिफिकेशंस

ASUS आरओजी फोन 6 प्रो और आसुस आरओजी 6 दोनों क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 सिस्टम-ऑन-चिपसेट से लैस हैं. ये IPX4 रेटिंग और बेहतर डिजाइन के साथ आते हैं. डिवाइस में 165Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की AMOLED स्क्रीन मिलती है. स्क्रीन HDR10+ प्रमाणित है और 23ms की टच लेटेंसी का दावा करती है.

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है.

6,000 एमएएच की बैटरी

दोनों स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC द्वारा संचालित होते हैं, जिन्हें 18GB रैम और 512GB ऑन-बोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. स्मार्टफोन में 6,000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलते है, जो 65W फास्ट वायर्ड चार्जर को सपोर्ट करती है. आरओजी फोन 6 और आरओजी फोन 6 प्रो में सुपर लीनियर स्पीकर हैं जो सिरस लॉजिक CS35L45 मोनो एम्पलीफायरों द्वारा चलते हैं.


 h0t0co
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *