उन्नाव: गोल्ड-मेडलिस्ट को किया सम्मानित; 9वें इंडो नेपाल चौम्पियनशिप में जीता मेडल, अखिल भारतीय लोधी व राष्ट्रीय निषाद संघ ने किया आयोजन

उन्नाव: गोल्ड-मेडलिस्ट को किया सम्मानित; 9वें इंडो नेपाल चौम्पियनशिप में जीता मेडल, अखिल भारतीय लोधी व राष्ट्रीय निषाद संघ ने किया आयोजन

राजधानी मार्ग स्थित एक होटल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां 9वें इंडो नेपाल चौम्पियनशिप गेम्स एवं स्पोर्ट्स में मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ी का जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर माला पहनाकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

राजधानी मार्ग रूद्र नगर स्थित आवा कांटीनेंटल होटल में अखिल भारतीय लोधी निषाद बिन्द कश्यप एकता समता महासभा, नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ फिशरमेन राष्ट्रीय निषाद संघ एवं मनोहर लाल डिग्री कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन, मनोहर लाल इण्टर कॉलेज सरोसी उन्नाव ने संयुक्त रूप से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक रामकुमार ने बताया कि 9वें इंडो नेपाल चौम्पियनशिप 9 वें इंडो नेपाल चौम्पियनशिप में 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल प्राप्त करने पर कृष्ण कुमार बिन्द को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने 9 वें स्टेट चौम्पियनशिप 2022 उप्र में 400 मीटर दौड़ (अंडर 23) में गोल्ड मैडल एवं 9 वे नेशनल चौैम्पियनशिप गेम्स स्पोर्ट्स गोवा में 400 मीटर दौड़ (अंडर 23) में भी गोल्ड मैडल हासिल किया था। उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों को कृष्ण कुमार बिन्द से प्रेरणा लेकर खेल के क्षेत्र में भी रूचि ले और अपने देश एवं समाज का नाम रोशन करें।

खिलाड़ियों के खेलने के लिए बेहतरीन मार्ग की जरूरत

उन्नाव में ऐसे खिलाड़ियों के खेलने के लिए बेहतरीन मार्ग बनाना चाहिए, जिससे युवा अपनी प्रतिभा दिखा सकें और जनपद का नाम रोशन कर सकते हैं गोल्ड मेडल में जीत हासिल करने वाले बिंद कश्यप की भविष्य की उज्जवल कामना की। इस मौके पर अविजित कुमार, कैलाश नाथ, चंद्रकांत, सुनील वर्मा, डॉ0 आर्य अग्निहोत्री, कल्लू वर्मा आदि मौजूद रहे।


 n02yin
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *